IPL 2025 Playoff: आईपीएल 2025 में अब प्लेऑफ की 4 टीमें कन्फर्म हो चुकी है। गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बाद अब मुंबई इंडियंस ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हराकर प्लेऑफ में एंट्री ली। जहां एक तरफ प्लेऑफ की 4 टीमें पक्की हो गई हैं तो वहीं अभी तक प्लेऑफ का शेड्यूल तय नहीं हुआ है कि किस टीम का सामना किससे होगा। अभी तक आरसीबी, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस को 2-2 मैच ओर खेलने हैं, जबकि मुंबई इंडियंस के पास एक ही लीग मैच बचा है। अब इन टीमों में टॉप-2 के लिए जग छिड़ती हुई दिखाई देने वाली है।
टॉप-2 के लिए छिड़ेगी जंग
फिलहाल टॉप-2 में गुजरात टाइटंस और आरसीबी की टीम बनी हुई है। गुजरात टाइटंस 18 अंक के साथ पहले और आरसीबी 17 अंक के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है। गुजरात अगर अपने अगले दोनों मैच जीत जाती है तो उसके 22 अंक हो जाएगी, जिसके साथ गुजरात नंबर-1 पर बनी रहेगी। इसके अलावा पंजाब किंग्स और आरसीबी भी अगर अपने दोनों मैच जीत जाती है तो दोनों के 21-21 अंक हो जाएंगे, चूंकि आरसीबी का नेट रनरेट पंजाब किंग्स से बेहतर तो वो दूसरे पायदान पर रहेगी।
इसके अलावा मुंबई इंडियंस के पास एक ही मैच बचा है और अगर वो उसको जीत लेती है तो मुंबई के 18 अंक हो जाएंगे। अब देखने वाली बात होगी कि ये सभी लीग मैच खत्म होने के बाद कौनसी टीम किस नंबर पर रहती है, उसके हिसाब से फिर तय होगा कि प्लेऑफ में किस टीम की किससे भिड़ंत होगी?
IPL 2025 POINTS TABLE. 📈
– The battle of the Top 2 begins! 🔥 pic.twitter.com/cHUAr7gZFI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 21, 2025
बचे हुए लीग मैचों का शेड्यूल
आज गुजरात टाइटंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होने वाला है। इसके बाद अपने आखिरी लीग मैच में गुजरात की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से 25 मई को भिड़ेगी। आरसीबी को अपने अगले 2 मैच 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेलने हैं। पंजाब किंग्स को अपने अगले 2 मैच 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स और 26 मई को मुंबई इंडियंस के साथ खेलने हैं। वहीं मुंबई इंडियंस को अपना आखिरी लीग मैच 26 मई को पंजाब किंग्स के साथ खेलना है।
ये भी पढ़ें:- MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के लिए ‘विलेन’ बने 2 खिलाड़ी, हार का बन गए कारण










