IPL 2025: आईपीएल 2025 के 65वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 42 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ आरसीबी टॉप-2 से भी बाहर हो गई। सनराइजर्स हैदराबाद की जीत से पंजाब किंग्स को फायदा पहुंचा और श्रेयस अय्यर की टीम अब आरसीबी को पछाड़कर दूसरे पायदान पर आ गई है। हालांकि अभी भी आरसीबी के पास टॉप-2 के साथ क्वालीफाई करने का सुनहरा मौका है। जिसको लेकर एक नया समीकरण बन रहा है।
कैसे टॉप-2 में रह सकती है आरसीबी?
फिलहाल पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस 18 अंक के साथ पहले, पंजाब किंग्स 17 अंक के साथ दूसरे और आरसीबी 17 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है। हैदराबाद से मिली हार के बाद आरसीबी के नेट रनरेट पर असर पड़ा है, जिसका चलते पंजाब किंग्स बराबर अंक के साथ आरसीबी से ऊपर चली गई है। अब आरसीबी का अगला मैच 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होगा, अगर इस मैच को टीम जीत जाती है तो फिर आरसीबी के 19 अंक हो जाएंगे।
दूसरी तरफ अगर गुजरात टाइटंस अपना अगला मुकाबला हार जाती है तो फिर आरसीबी पॉइंट्स टेबल में उससे ऊपर आ जाएगी। जिसके साथ आरसीबी टॉप-2 के साथ क्वालीफाई करेगी। इसके अलग पंजाब किंग्स अपने अगले दोनों मैच हार जाती है तो फिर आरसीबी टॉप पर आ जाएगी। पंजाब किंग्स को अपने अगले 2 मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के साथ होने हैं।
फिल सॉल्ट-विराट कोहली की पारी गई बेकार
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फिल सॉल्ट और विराट कोहली की जोड़ी ने आरसीबी को मजबूत शुरुआत दिलाई थी। इस मैच में सॉल्ट ने 32 गेंदों पर 62 और विराट ने 25 गेंदों पर 43 रन बनाए थे, लेकिन इन दोनों की पारी बेकार गई। इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट गिरने के बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई थी।
ईशान मलिंगा-पैट कमिंस की शानदार गेंदबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से कप्तान पैट कमिंस और ईशान मलिंगा ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। पैट कमिंस ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा मलिंगा ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- SRH vs RCB: बिना मैच खेले ही पंजाब किंग्स को हुआ फायदा, आरसीबी को लगा झटका