TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

PBKS vs RCB: बिना खाता खोले भी इतिहास रच गए मुशीर खान, ऐसा करने वाले टी20 इतिहास के बने पहले खिलाड़ी

PBKS vs RCB: क्वालीफायर 1 में आरसीबी के खिलाफ मुशीर खान अपने डेब्यू आईपीएल मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए थे, लेकिन इस मैच में वे इतिहास रच गए।

musheer khan
IPL 2025 PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि अभी भी पंजाब के पास एक मौका बचा है। क्वालीफायर 2 जीतकर पंजाब किंग्स फाइनल में पहुंच सकती है। आरसीबी के खिलाफ क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स की तरफ से पहली बार इस सीजन मुशीर खान को खेलते हुए देखा गया, हालांकि वे अपने पहले आईपीएल मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे, बावजूद इसके उनके नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने मुशीर खान को 30 लाख रुपये में खरीदा था।

शून्य पर आउट होकर भी इतिहास रच गए मुशीर

इस मैच में पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी बेहद खराब रही थी। जिसके चलते टीम महज 101 रन पर ही ढेर हो गई थी। 60 रन के अंदर पंजाब ने अपने 6 विकेट खो दिए थे, जिसके पंजाब को एक ऐसे बल्लेबाज की जरुरत थी जो टीम के लिए थोड़े रन बना सके ऐसे में पंजाब किंग्स ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मुशीर खान का इस्तेमाल किया। ये मुशीर खान का आईपीएल करियर का पहला मैच था और अपने पहले ही मैच में मुशीर बिना खाता खोले आउट हो गए थे। मुशीर खान अब टी20 इतिहास में प्लेऑफ मैच में अपना डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी गए हैं, लेकिन आईपीएल इतिहास के वे दूसरे खिलाड़ी बने हैं। आरसीबी के खिलाफ मुशीर गेंदबाजी के दौरान एक हासिल करने में कामयाब रहे थे। उन्होंने मयंक अग्रवाल को आउट किया था। यह मुशीर के करियर का पहला टी20 मैच था, उन्होंने इससे पहले कभी भी फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला था। आईपीएल में इससे पहले प्लेऑफ मैच में साल 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए सनी गुप्ता ने अपना डेब्यू किया था। खास बात ये है कि सनी भी उस मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए थे, लेकिन गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 1 विकेट चटकाया था। ये भी पढ़ें:- ‘कभी-कभी अहंकार जेब में रखना चाहिए’, श्रेयस अय्यर को लेकर किसने दिया बड़ा बयान?


Topics:

---विज्ञापन---