Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IPL 2025: मुस्तफिजुर रहमान को लेकर BCB का बड़ा खुलासा, क्या दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे या नहीं?

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुस्तफिजुर रहमान के खेलने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने चुप्पी तोड़ी है। दिल्ली ने रहमान को 6 करोड़ रुपये में खरीदा था।

mustafizur rahman
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने बीते दिन ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर के रिप्लेसमेंट के रूप में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर के नाम का ऐलान किया था, लेकिन दूसरी तरफ रहमान ने यूएई के साथ होने वाली सीरीज के लिए उड़ान भरी। इससे साफ जाहिर हो गया कि रहमान ने दिल्ली कैपिटल्स की जगह अपनी नेशनल टीम के लिए खेलना जरूरी समझा। वहीं अब इस मामले पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने चुप्पी तोड़ी है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम 17 से 19 मई तक संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है।

मुस्तफिजुर को लेकर BCB का बड़ा खुलासा

बांग्लादेश की टीम यूएई के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए यूएई के लिए रवाना हो चुकी है। इस सीरीज में मुस्तफिजुर रहमान भी खेलते हुए दिखाई देंगे। जिनको दिल्ली कैपिटल्स ने जैक फ्रेजर के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया था। अब इसको लेकर काफी बवाल मचा हुआ है और फैंस में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। फैंस का मनना है कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल से बैन कर दिया जाना चाहिए। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया " हम यह नहीं कह रहे हैं कि हम मुस्तफिजुर को दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में नहीं खेलने देंगे, लेकिन साथ ही, राष्ट्रीय प्रतिबद्धता नाम की भी एक चीज होती है और उसे इसे पूरा करने की जरूरत है। " आगे उन्होंने कहा " इसके साथ ही, अगर हमने उस मामले में उसे रिहा कर दिया होता, तो हम पीएसएल में भाग लेने वाले दो क्रिकेटरों के साथ क्या करते, क्योंकि वे पूछ सकते थे कि हम उन्हें रिहा क्यों नहीं कर रहे हैं ?" बता दें, दिल्ली कैपिटल्स ने मुस्तफिजुर को फ्रेंचाइजी से जुड़ने के लिए 6 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया है। दरअसल टीम के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को ऐसे ही किसी गेंदबाज की जरूरत है। जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स ने मुस्तफिजुर को साइन किया।

पॉइंट्स टेबल में दिल्ली का हाल

आईपीएल 2025 में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स ने 11 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 6 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार का सामना किया है। फिलहाल 13 पॉइंट्स के साथ दिल्ली कैपिटल्स पांचवें पायदान पर बनी हुई है। अभी दिल्ली के पास 3 मैच बचे हैं, जिनमें से 2 मैच जीतकर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी। ये भी पढ़ें:- IPL 2025 के बीच वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड टीम का हुआ ऐलान, 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों की हुई एंट्री


Topics:

---विज्ञापन---