IPL 2025 MI vs DC: आईपीएल 2025 में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम 7:30 बजे वानखेड़े स्टेडियम में बेहद ही अहम मुकाबला होने वाला है। अगर मुंबई इंडियंस मैच को जीत लेती है तो उसकी सीधे प्लेऑफ में एंट्री हो जाएगी और दिल्ली कैपिटल्स बाहर हो जाएगी। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स जीत के साथ प्लेऑफ की तरफ मजबूत कदम बढ़ाना चाहेगी, लेकिन मैच पर बारिश का साया भी मंडराने लगा है। ऐसे में अगर बारिश के चलते मैच रद्द होता है तो दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी, जिसको देखते हुए दिल्ली ये बिल्कुल नहीं चाहेगी कि ये मैच रद्द हो जाए। इसको लेकर अब दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने बीसीसीआई को एक पत्र लिखा है।
मुंबई से बाहर मैच करवाने की उठाई मांग
दरअसल मुंबई में बीती रात से ही तेज बारिश हो रही है। ऐसे में अगर आज भी बारिश लगातार होती रहती है तो मैच रद्द करना पड़ सकता है। जिसका सीधा नुकसान दिल्ली कैपिटल्स को उठाना पड़ेगा। ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक इसको लेकर दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने बीसीसीआई को एक पत्र लिखते हुए कहा “मुंबई में भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है और इस बात की ज्यादा संभावना है कि मैच बारिश के कारण रद्द हो जाएगा। जिस तरह से स्थिरता की तलाश और लीग के हित में आरसीबी बनाम एसआरएच के बीच का खेल बेंगलुरु से बाहर शिफ्ट कर दिया गया है, उसी तरह मेरा अनुरोध है कि कल का खेल भी किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए क्योंकि हम पिछले 6 दिनों से जानते आ रहे हैं कि मुंबई में 21 तारीख को भारी बारिश का संभावना है।”
With the weather expected to have a say in tonight’s #MIvDC contest, DC co-owner Parth Jindal has requested the IPL to move the match to another city ▶️ https://t.co/RLlELoWXPh pic.twitter.com/KsMu5Oj2fj
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 21, 2025
दिल्ली कैपिटल्स के पास अभी 2 मैच बचे हैं और दोनों ही मैच को जीतना दिल्ली के लिए काफी अहम है। फिलहाल 13 अंक के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर बनी हुई है। दिल्ली का आखिरी लीग मैच पंजाब किंग्स के साथ होगा।
RCB बनाम SRH मैच भी हुआ शिफ्ट
दरअसल बारिश के चलते आरसीबी और केकेआर का पिछला मैच भी रद्द कर दिया गया था। जिसका नुकसान केकेआर को उठाना पड़ा था, अगर मैच पूरा होता और केकेआर जीत जाती तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बने रहते लेकिन 1 अंक के साथ केकेआर की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई थी। अब बीते दिन बीसीसीआई ने आरसीबी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच को शिफ्ट कर दिया था। 23 मई को ये मैच होना है, पहले शेड्यूल के मुताबिक ये मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाता, लेकिन अब ये मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- CSK vs RR: यशस्वी जायसवाल के नाम हुआ अनोखा रिकॉर्ड, कोहली-सहवाग भी नहीं कर पाए ये कारनामा