IPL 2025 Mega Auction:चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस आईपीएल से बाहर हो चुकी है। सीएसके के बाहर होने के बाद फ्रेंचाइजी को अगले साल के लिए बड़े फैसले लेने होंगे। दिसंबर में आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होना है। इससे पहले नवंबर में टीमों को चार खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली लिस्ट देनी होगी। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, आइए जानते हैं...
रुतुराज गायकवाड़ होंगे पसंद
इस बार टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई, तो ऐसे में कुछ बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं। बात करें कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की तो वह अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं। हो सकता है कप्तानी में कुछ बदलाव हो, लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर उनकी जगह बनी रह सकती है। सीएसके उन्हें छोड़ना नहीं चाहेगी। रुतुराज इस बार गजब फॉर्म में नजर आए। गायकवाड़ ने इस सीजन 14 मैचों में 53 के औसत से 583 रन जड़े।
धोनी नहीं तो शिवम दुबे का विकल्प
इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी का नाम है। अगर धोनी अगले साल के लिए हां करते हैं तो वह 100 प्रतिशत रिटेन होंगे। सीएसके के सीईओ का भी बयान इस ओर इशारा दे रहे है। हालांकि उन्हें फिटनेस की दिक्कत है और लंदन में इसका इलाज कराने की बात सामने आई है। अगर धोनी मना करते हैं तो शिवम दुबे को रिटेन किया जाएगा। शिवम दुबे इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में नजर आए। वह स्पिनर्स के खिलाफ काफी उपयोगी साबित हुए। उन्होंने 14 मैचों में 36 के औसत और 162.30 के स्ट्राइक रेट से 396 रन जड़े। शिवम दुबे को इसी प्रदर्शन के आधार पर टी-20 वर्ल्ड कप में भी एंट्री मिल चुकी है।
जडेजा जैसा ऑलराउंडर नहीं
इसके बाद रवींद्र जडेजा का रिटेन होना तय है। जडेजा गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते नजर आते हैं। उन्होंने इस सीजन 14 मैचों में 44.50 के औसत और 142.78 के स्ट्राइक रेट से 267 रन जड़े। जबकि गेंदबाजी में 14 मैचों में 8 विकेट चटकाए। वह बेहतरीन फील्डिंग करते हुए भी नजर आते हैं। हालांकि कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा, लेकिन उनका जैसा ऑलराउंडर मिलना भी काफी मुश्किल है।
ये भी पढ़ें: SRH vs RR: क्वालीफायर-2 में लागू होंगे ये 3 नियम, बदल सकता है मैच का समीकरण