IPL 2025 LSG vs CSK: आईपीएल 2025 में बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स को कप्तान एमएस धोनी और शिवम दुबे की बदौलत सीजन की दूसरी जीत मिली है। लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2025 के 30वें मैच में सीएसके ने 5 विकेट से हराया। धोनी और दुबे की जोड़ी मैच में नाबाद रही। वहीं सीएसके की जीत के बाद मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की पोस्ट वायरल हो रही है।
सूर्यकुमार की पोस्ट वायरल
सीएसके की 5 विकेट की जीत में एमएस धोनी और शिवम दुबे की अहम भूमिका रही। जहां बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे ने 37 गेंदों पर नाबाद 43 रन की पारी खेली तो वहीं धोनी ने 11 गेंदो पर नाबाद 26 रन बनाए। वहीं मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर मजाकिया पोस्ट शेयर किया। जिसमें लिखा माही भाई- स्ट्राइक देंगे तो तुम बना लेगा? दुबे- ट्राइ कर लेंगे, माही भाई- ट्राइ करना है तो हम ही कर लेते है, तुम बस रन आउट मत कर देना.... सोशल मीडिया पर अब सूर्या का ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें:- LSG vs CSK: हार के बाद संजीव गोयनका का दिखा अलग रूप, पंत के साथ तस्वीर वायरल
धोनी बने प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में धोनी विकेटकीपिंग से लेकर बल्लेबाजी तक में छाए रहे। पहले विकेटकीपिंग में धोनी स्टंपिंग और रन आउट किया, उसके बाद बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों पर 26 ठोक डाले थे। जिसके चलते धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। आईपीएल में 6 साल के बाद धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आखिरी बार धोनी आईपीएल 2019 में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। तब धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 44 रन की नाबाद पारी खेली थी।