बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान छठे ओवर की दूसरी गेंद डालने के बाद फर्ग्यूसन ने बॉलिंग रोक दी थी, जहां उन्हें बाएं पैर के कूल्हे के नीचे की ओर दर्द से जूझते हुए देखा गया था। फिजियो से बातचीत के बाद वह मैदान छोड़कर चले गए और दोबारा गेंदबाजी करने नहीं लौटे। इस मैच में हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज किया था और आठ विकेट से जीत दर्ज की थी।
कौन ले सकता है फर्गुसन की जगह?
पंजाब किंग्स के पास न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज की जगह लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट सहित कुछ अन्य ऑप्शन भी हैं। इसके अलावा टीम में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई भी हैं। पंजाब में भारतीय खिलाड़ियों के रूप में विजयकुमार वैशाक जैसा खिलाड़ी भी है। वैशाक ने इस सीजन एक ही मैच खेला है और उसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।
फर्गुसन का बाहर होना पंजाब के लिए बड़ा झटका
नवंबर 2024 के बाद से यह फर्ग्यूसन की तीसरी चोट है। फरवरी में यूएई में ILT20 के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा था। पिछले साल के आखिर में पिंडली की चोट के कारण वे श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे। उनका ना होना पंजाब की बॉलिंग अटैक के लिए बड़ा झटका है, जिसने अब तक अपने पांच में से चार मैचों में 200 से ज्यादा रन दिए हैं।
यह भी पढ़ें: LSG vs CSK: ‘स्ट्राइक देंगे तो तुम…’ धोनी-दुबे पर की गई सूर्यकुमार यादव की मजाकिया पोस्ट वायरल