TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने ‘चौके’ के साथ लगाई जबरदस्त छलांग, बदल दिया पॉइंट्स टेबल का पूरा समीकरण

IPL 2025: हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम जोरदार फॉर्म में दिख रही है, जिसने लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त छलांग लगाई है।

Mumbai Indians
IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में बुधवार को पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आसानी से सात विकेट से हरा दिया। टीम के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ मुंबई की टीम ने पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त छलांग लगाई है और वह तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

मुंबई इंडियंस की जबरदस्त छलांग

टीम के आठ मैचों में अब दस पॉइंट्स हो गए हैं और वह सिर्फ गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स से ही नीचे हैं। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के भी दस-दस पॉइंट्स हैं, लेकिन मुंबई का नेट रन रेट तीनों टीमों से बेहतर है। एक नजर लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल पर-
टीम का नाम मैच जीते हारे पॉइंट्स नेट रन रेट (NRR)
गुजरात टाइटंस 8 6 2 12 +1.104
दिल्ली कैपिटल्स 8 6 2 12 +0.657
मुंबई इंडियंस 9 5 4 10 +0.673
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 8 5 3 10 +0.472
पंजाब किंग्स 8 5 3 10 +0.177
लखनऊ सुपर जायंट्स 9 5 4 10 -0.054
कोलकाता नाइट राइडर्स 8 3 5 6 +0.212
राजस्थान रॉयल्स 8 2 6 4 -0.633
सनराइजर्स हैदराबाद 8 2 6 4 -1.361
चेन्नई सुपर किंग्स 8 2 6 4 -1.392
यह भी पढ़ें: SRH vs MI: मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा, रोहित-बोल्ट के तूफान के आगे एसआरएच ने टेके घुटने

इस सीजन का छठा मैच हारी हैदराबाद

इस बीच पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद को इस सीजन की छठी हार का सामना करना पड़ा और वह नौवें नंबर पर है। उससे नीचे सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसके आठ मैचों में सिर्फ चार पॉइंट्स हैं। हैदराबाद और चेन्नई की तरह ही राजस्थान रॉयल्स के भी आठ मैचों में चार पॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से चेन्नई और हैदराबाद से ऊपर आठवें नंबर पर है। यह भी पढ़ें: SRH vs MI: मुंबई से मिली हार के बाद छलका पैट कमिंस का दर्द, बताया कहां हुई मैच में असली चूक


Topics:

---विज्ञापन---