TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IPL 2025: मुंबई पर गुजरात की जीत के बाद पूरी तरह बदल गया पॉइंट्स टेबल, कौन सी टीम है टॉप पर?

IPL 2025 Points Table: मुंबई और गुजरात के बीच शनिवार को हुए मैच के बाद पॉइट्स टेबल पूरी तरह बदल गया है। आइए जानते हैं कि कौन सी टीम टॉप पर है।

Mumbai Indians Gujarat Titans Points Table
IPL 2025 Points Table: पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2025 में खराब शुरुआत रही है। हार के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने वाली मुंबई को उम्मीद थी कि नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद टीम को जीत मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और उसे लगातार दूसरे मैच में हार झेलनी पड़ी है। शनिवार को अहमदाबाद में हुए मैच में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने उसे 36 रनों से मात दी। यह एक ऐसा मैच था, जहां मुंबई की टीम के लिए कुछ भी सही नहीं रहा। न केवल प्लेइंग इलेवन को लेकर हार्दिक के फैसले ने टीम को नुकसान पहुंचाया, बल्कि टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। इस मैच के बाद पॉइट्स टेबल पूरी तरह बदल गया है। आइए एक नजर डालते हैं लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल पर-
स्थान टीम खेले जीते हारे नो रिजल्ट नेट रन रेट पॉइंट्स
1 आरसीबी 2 2 0 0 2.266 4
2 लखनऊ 2 1 1 0 0.963 2
3 गुजरात 2 1 1 0 0.625 2
4 पंजाब किंग्स 1 1 0 0 0.55 2
5 दिल्ली कैपिटल्स 1 1 0 0 0.371 2
6 हैदराबाद 2 1 1 0 -0.128 2
7 कोलकाता 2 1 1 0 -0.308 2
8 चेन्नई सुपर किंग्स 2 1 1 0 -1.013 2
9 मुंबई इंडियंस 2 0 2 0 -1.163 0
10 राजस्थान 2 0 2 0 -1.882 0
यह भी पढ़ें: IPL 2025: हार्दिक की MI के सामने रहाणे की KKR की चुनौती, जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

टॉप पर है RCB 

आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में इस समय रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम टॉप पर है। टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है। टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं और इसमें से उसे एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी और लखनऊ के अलावा गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स टॉप चार में शामिल अन्य दो टीमें हैं, जिनके एक समान दो-दो पॉइंट्स हैं।

अन्य टीमों का हाल

पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पांचवे और छठे स्थान पर बनी हुई है। इस लिस्ट में सातवें स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है, जबकि आठवें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स है। पॉइंट्स टेबल में अब तक मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमों का खाता नहीं खुला है। यह भी पढ़ें: IPL 2025: हार्दिक पंड्या के साथ हुई लड़ाई पर साई किशोर का रिएक्शन आया सामने, कह दी ये बड़ी बात  


Topics:

---विज्ञापन---