TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IPL 2025 Points Table: शुभमन गिल ने एक साथ दिया विराट-रोहित को झटका, पहना नंबर-1 का ताज

IPL 2025 Points Table: गुजरात टाइटंस ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाते हुए नंबर वन का ताज पहन लिया है।

MI vs GT Points Table
IPL 2025 Points Table: भारत में इस समय आईपीएल 2025 का घमासान जारी है, जहां अब यह लीग आखिरी पड़ाव पर है। मंगलवार को टूर्नामेंट में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया, जहां शुभमन गिल की टीम ने रोमांचक मुकाबला अपने नाम किया। मैच में गुजरात की टीम को मुंबई से 156 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के बाद गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाते हुए टॉप पर पहुंच गई है। 2022 सीजन की चैंपियन टीम ने अब 11 मैच खेलकर 16 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं और वह प्लेऑफ के काफी नजदीक है। वहीं हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस 12 मैचों के बाद 14 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर खिसक गई है। यह मुंबई इंडियंस की लगातार छह जीत के बाद पहली हार है। हालांकि इस हार के बाद भी टीम अच्छी स्थिति में है, क्योंकि उसके दो मैच बचे हैं और उसके 14 पॉइंट्स हैं। टीम का नेट रन रेट भी अन्य टीमों के मुकाबले सबसे बेहतर है। यह भी पढ़ें: MI vs GT: हार के बाद कप्तान हार्दिक का बड़ा बयान, बताया कहां हुई चूक?

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल

रैंक टीम मैच जीत हार नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
1 गुजरात टाइटंस 11 8 3 0 16 +0.793
2 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 8 3 0 16 +0.482
3 पंजाब किंग्स 11 7 3 1 15 +0.376
4 मुंबई इंडियंस 12 7 5 0 14 +1.156
5 दिल्ली कैपिटल्स 11 6 4 1 13 +0.362
6 कोलकाता नाइट राइडर्स 11 5 5 1 11 +0.249
7 लखनऊ सुपर जायंट्स 11 5 6 0 10 -0.469
8 सनराइजर्स हैदराबाद (एलिमिनेट) 11 3 7 1 7 -1.192
9 राजस्थान रॉयल्स (एलिमिनेट) 12 3 9 0 6 -0.718
10 चेन्नई सुपर किंग्स (एलिमिनेट) 11 2 9 0 4 -1.117

गुजरात की टीम दूसरे नंबर पर

मुंबई का अगला मुकाबला 11 मई को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा, जबकि गुजरात का मुकाबला उसी दिन अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा। गुजरात की तरह ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के भी 16 पॉइंट्स हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट गुजरात के मुकाबले कम है और इसलिए वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में पंजाब किंग्स तीसरे, दिल्ली कैपिटल्स पांचवें और कोलकाता नाइट राइडर्स छठे नंबर पर है। यह भी पढ़ें: MI vs GT: 151 नहीं बल्कि 93 के स्ट्राइक रेट वाला बल्लेबाज बना ‘POTM’, खाली हाथ रह गया मुंबई का खिलाड़ी


Topics:

---विज्ञापन---