IPL 2025 KKR vs RCB: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम में सीजन-18 की ओपनिंग सेरेमनी देखने को मिलेगी। जिसमें बॉलीवुड सितारे फैंस का मनोरंजन करते हुए दिखाई देंगे। मैच में टॉस का समय शाम 7 बजे का रखा गया है और मैच 7:30 बजे शुरू होगा। हालांकि इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है।
मैच का बदल सकता है मैच
आईपीएल 2025 सीजन-18 के लिए फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है। सीजन-18 की शुरुआत केकेआर और आरसीबी के मैच से हो रही है। हालांकि बारिश और खराब मौसम ने फैंस की टेंशन को थोड़ा बढ़ा दिया है। कोलकाता में रात भी बारिश देखने को मिली थी, जिसके चलते दोनों टीमें प्रैक्टिस तक नहीं कर पाई थी। वहीं अब मैच के दौरान भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। अगर मैच से पहले बारिश होती है तो फिर समय में बदलाव देखने को मिल सकता है।
Kolkata’s weather has cleared now. Yay !!!#KKRvsRCB #TATAIPL2025 pic.twitter.com/WYarkKbg8l
— muffi (@MufazzalKapadia) March 22, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें;- IPL 2025: सुपर ओवर को लेकर आया नया नियम, BCCI ने लगाई मुहर
आउटफील्ड गिली होने के चलते मैच के समय को थोड़ा आगे बढ़ाया जा सकता है जिससे मैच 7:30 बजे नहीं बल्कि नए समय पर शुरू हो सकता है। हालांकि ये सब मौसम पर निर्भर करता है। अगर मौसम सही रहता है तो फिर मैच तय समय पर ही खेला जाएगा।
An ode to Kolkata ✍🏼
To an iconic venue 🏟️
To an epic clash 🤜 🤛Let #TATAIPL 2025 begin 🏁#KKRvRCB | @KKRiders | @RCBTweets
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
दोनों नए कप्तानों पर रहेंगी नजरें
आरसीबी और केकेआर दोनों टीमें नए कप्तान के साथ सीजन-18 में खेलने वाली है। आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार तो केकेआर की अजिंक्य रहाणे करते हुए दिखाई देंगे। अब पहले मैच में इन दोनों नए कप्तान पर फैंस की नजरें रहने वाली हैं। देखने वाली बात होगी कि कप्तानी में कौनसा खिलाड़ी ज्यादा प्रभावित करता है?
ये भी पढ़ें;- IPL 2025: RCB को लेकर एडम गिलक्रिस्ट का बड़ा बयान, फैंस को नहीं आएगा पसंद!