IPL 2025 LSG vs RCB: आईपीएल 2025 का 70वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में खेला गया। इस मैच को जीतकर आरसीबी ने क्वालीफायर 1 में अपनी जगह पक्की की। इस मैच में आरसीबी के कप्तान जितेश शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगाया। इस मैच में दिग्वेश राठी के ओवर में काफी ड्रामा देखने को मिला, जब राठी ने जितेश को मांकड़ रन आउट की अपील की थी। हालांकि बाद में थर्ड अंपायर ने जितेश को नॉट आउट करार दिया था।
मांकड़ को लेकर क्या कहता है आईपीएल का नियम?
एलएसजी की तरफ से पारी का 17वां ओवर दिग्वेश राठी करने आए थे। जब नॉन स्ट्राइकर एंड पर जितेश रन लेने के लिए तैयार थे, तब गेंदबाजी के दौरान दिग्वेश ने उनको मांकड़ रन आउट करने की कोशिश की। इसके बाद फैसला थर्ड अंपायर के पास गया। दरअसल रिप्ले में थर्ड अंपायर ने देखा कि राठी ने अपनी डिलीवरी स्ट्राइड पूरी करते हुए वे पॉपिंग क्रीज से आगे निकल गए थे, जिसके चलते जितेश को नॉटआउट करार दिया गया था।
आईपीएल 2025 नियम 38.3.1 के मुताबिक अगर नॉन स्ट्राइकर क्रीज के बाहर रहता है और गेंदबाज अपनी गेंद को रिलीज करने से पहले उसको रन आउट कर सकता है। इस स्थिति में बल्लेबाज को रन आउट माना जाएगा। लेकिन राठी ने इस दौरान डिलीवरी स्ट्राइड पूरी कर ली थी, जिसके चलते जितेश को नॉटआउट दिया गया।
वहीं थर्ड अंपायर का फैसला सामने आने के बाद ही पंत ने इशारा किया था कि वे इस अपील को वापस ले रहे हैं। जिसके बाद पंत ने जितेश को गले लगाया। इतना ही नहीं पंत ये भी कहा था कि अगर जितेश को आउट भी दे दिया जाता तो भी वे इस अपील को वापस ले लेते।
जितेश ने खेली थी 85 रन की पारी
इस मैच में जितेश शर्मा अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखे। उन्होंने एलएसजी के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी। जितेश ने मैच में अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक भी लगाया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी के खिलाफ महज 33 गेंदों पर 85 रन की नाबाद पारी खेली थी। जिसमें 6 छक्के भी शामिल थे।
ये भी पढ़ें:- LSG vs RCB: शतकवीर ऋषभ पंत पर BCCI का एक्शन, पूरी टीम को भी नहीं बख्शा