IPL 2025: आईपीएल मैच से पहले लखनऊ के इकाना स्टेडियम के पास झाड़ियों में आग लग गई, जिससे थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। धुएं और आग की लपटों को देखते हुए प्रशासन तुरंत सतर्क हो गया। लखनऊ और मुंबई के बीच शाम 7:30 बजे मैच खेला जाना है, ऐसे में मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड पहुंची और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। मैच को देखते हुए सुरक्षा और भी सख्त कर दी गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड एलएसजी के खिलाफ कमजोर
बता दें कि पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस (MI) लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) से ऊपर है-मुंबई छठे और लखनऊ सातवें स्थान पर है और दोनों के पास 2-2 अंक हैं, लेकिन आमने-सामने के मुकाबलों की बात करें तो लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 5 बार लखनऊ ने जीत दर्ज की है, जबकि मुंबई को सिर्फ एक बार ही जीत नसीब हुई है। पिछले तीन मैचों में भी एलएसजी ने एमआई को हराया है।
ऐसे में आज लखनऊ के मैदान पर एलएसजी अपनी जीत की लय को बनाए रखने के इरादे से उतरेगी। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस ने दो लगातार हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपना तीसरा मैच जीतकर वापसी की है और अब वो इस जीत की रफ्तार को लखनऊ के खिलाफ भी जारी रखना चाहेगी।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के पास मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम और निकोलस पूरन जैसे दमदार विदेशी बल्लेबाजों की तिकड़ी है। इनमें निकोलस पूरन ने अब तक सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाते हुए टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। ऐसे में मुंबई के खिलाफ भी एलएसजी को पूरन से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
वहीं मुंबई इंडियंस (MI) के लिए हार्दिक पांड्या की वापसी ने टीम को मजबूती दी है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार जीत हासिल की थी। टीम के पास रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार बल्लेबाज हैं, जो अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं।
अगर गेंदबाजी की बात करें, तो मुंबई की तुलना में लखनऊ की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर और कम अनुभवी नजर आती है। लखनऊ के गेंदबाज अभी तक विपक्षी बल्लेबाजों पर ज्यादा दबाव नहीं बना पाए हैं। दूसरी ओर, मुंबई को अश्विनि कुमार के रूप में एक नया सितारा मिला है, जिसने कोलकाता के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को वानखेड़े में टिकने नहीं दिया था।