Josh Hazlewood: आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर जैसे हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जहां टीम के बैटिंग कोच और मेंटॉर दिनेश कार्तिक ने कंफर्म किया है कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड क्वालिफायर-1 में टीम के लिए मैदान में उतरेंगे।
आईपीएल 2025 का पहला क्वालिफायर मैच 29 मई को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाएगा, जहां आरसीबी का सामना पंजाब किंग्स से होगा। यह मुकाबला जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में एंट्री लेगी, जिससे इस मैच की अहमियत काफी बढ़ गई है।
क्यों अहम हैं जोश हेजलवुड?
कंगारू तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने इस सीजन में लिमिटेड मैच ही खेले हैं, लेकिन जब-जब उन्होंने गेंदबाजी की, तब-तब उन्होंने विरोधी बल्लेबाजों को खामोश कर दिया। पावरप्ले में उनकी सटीक लाइन लेंथ और डेथ ओवर्स में कंट्रोल उन्हें बाकी गेंदबाजों से अलग बनाता है। इसके अलावा उनके पास बड़े मैचों का भी काफी अनुभव है। इन सभी कारणों से उनकी वापसी आरसीबी के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट साबित हो सकती है।
हेजलवुड के नाम 18 विकेट
हेजलवुड इस सीजन में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 18 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, हालांकि उन्होंने केवल दस मैच खेले हैं। उन्होंने 27 अप्रैल से कोई मैच नहीं खेला है और भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद आईपीएल के अस्थायी रूप से बंद होने पर ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। लेकिन अब वो वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की तैयारियों के हिस्से के रूप में ब्रिसबेन में ट्रेनिंग ले रहे थे, जहां फिट होने के बाद उन्होंने भारत आने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: दिग्वेश राठी की ‘हरकत’ से मैच का माहौल हुआ खराब, फिर ऋषभ पंत ने ऐसे जीता दिल