IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जाइंट्स का मुकाबला पंजाब किंग्स के बीच हुआ। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 171 रन बनाए थे। इस दौरान पंजाब के बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की। टीम के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की।
‘कैच ऑफ द आईपीएल’
लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ अकेले गए मैच में रवि बिश्नोई ने कैच ऑफ द टूर्नामेंट लिया। दरअसल, दिग्वेश राठी की गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ने ऑफ साइड की तरफ एक शानदार शॉट लगाया था। इस दौरान हवा में उछलकर आयुष ने उनके इस शॉट को रोक दिया लेकिन वो कैच को नहीं पकड़ पाए थे। इस दौरान उनके पास में खड़े रवि बिश्नोई ने हवा में उछलते हुए इस कैच को पकड़ लिया। उनकी इस कैच को देख कर हर कोई हैरान गया।
WHAT A CRAZY CATCH BY BADONI & BISHNOI 💪🔥 pic.twitter.com/7t2TCGvNsJ
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 1, 2025
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने बनाया था सम्मानजनक स्कोर
निकोलस पूरन और आयुष बडोनी की शानदार पारियों की बदौलत लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। पूरन ने 44 और बडोनी ने 41 रन बनाए।
बडोनी ने अब्दुल समद (27) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए सिर्फ 21 गेंदों में 47 रन जोड़कर टीम का स्कोर 170 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 43 रन देकर 3 विकेट झटके।