IPL 2025: अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के बाद, प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर के तेज़ अर्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जाइंट्स को आठ विकेट से हराया। यह पंजाब की दो मैचों में दूसरी जीत थी। वहीं, इस मैच में हार के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने बड़ा बयान दिया है।
ऋषभ पंत ने कही ये बात
एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि हमारी टीम 20-25 रन कम बना पाई, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। हम अभी भी अपने घरेलू मैदान की परिस्थितियों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। जब शुरुआत में विकेट गिर जाते हैं, तो बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल हो जाता है, लेकिन सभी खिलाड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमारी योजना धीमे विकेट का फायदा उठाने की थी और धीमी गेंदें असरदार भी रहीं। हमें इस मैच से सीख लेकर आगे बढ़ना होगा। टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया, ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है।
#IPL2025 | पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में 8 विकेट से हराया।
---विज्ञापन---(तस्वीर: ANI पिक्चर सर्विस) pic.twitter.com/VXmn704qnj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2025
जानें मैच का हाल
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 171 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 44 और आयुष बडोनी ने 41 रन बनाए। बडोनी ने आखिरी ओवरों में अब्दुल समद (27 रन) के साथ मिलकर सिर्फ 21 गेंदों में 47 रन जोड़े और टीम का स्कोर 170 के पार पहुंचाया। पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 43 रन देकर तीन विकेट लिए।
172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने 16।2 ओवर में ही दो विकेट खोकर 177 रन बना लिए और मैच जीत लिया। प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों में 69 रन (तीन छक्के, नौ चौके) की तेज पारी खेली। उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर (52 रन, 30 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। इसके बाद अय्यर ने निहाल वढेरा (नाबाद 43 रन, 25 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। लखनऊ के लिए दिग्वेश राठी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए।
Edited By