IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में अब तक 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान 2 डबल हेडर भी खेले गए। आज 17वें सीजन का 7वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। लीग के इस सीजन में अब तक होम ग्राउंड पर खेलने वाली टीमों का दबदबा देखने को मिला है। अब तक खेले गए 6 मैचों में होम ग्रांउड पर खेलने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।
चेन्नई ने जीत के साथ किया आगाज
IPL 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ था। चेन्नई के घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच को CSK ने 6 विकेट से अपने नाम किया था। इस सीजने के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से मात दी थी। यह भिड़ंत पंजाब के होम ग्राउंड महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में हुई थी। 17वें सीजन के तीसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से परास्त किया था। यह टक्कर कोलकाता के घरेलू मैदान ईडन गार्डन में हुई थी।