IPL 2024 Suryakumar Yadav Comeback Date:आईपीएल 2024 में फिलहाल मुंबई इंडियंस की टीम के लिए कुछ अच्छा नहीं हो रहा था। टीम को नए कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहले तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी। उसके बाद अब टीम के लिए थोड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज और दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अब फिट हो गए हैं। इतना ही नहीं अब सूर्या की वापसी की तारीख भी सामने आ गई है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें एनसीए से फिटनेस का क्लियरेंस मिल चुका है।
कब होगी सूर्यकुमार यादव की वापसी?
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी दी कि सूर्या शुक्रवार यानी 4 अप्रैल तक टीम के साथ जुड़ जाएंगे। अभी सूर्यकुमार यादव बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में थे। लेकिन अब वह वापसी के लिए तैयार हैं और संभवत: वह मुंबई इंडियंस के लिए तीसरे मैच में ब्लू जर्सी में नजर आएंगे।
मुंबई की टीम अपना चौथा मुकाबला 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। इससे बड़ी खुशखबरी क्या होगी कि होमग्राउंड पर सूर्यकुमार यादव वापसी कर सकते हैं। हालांकि, अभी इस पर फ्रेंचाइजी की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है। सूर्या शुक्रवार को टीम से जुड़ने के बाद नेट्स में अभ्यास करेंगे और फ्रेंचाइजी अगर उन्हें पूरी तरह फिट पाएगी तो वह रविवार को मैदान पर उतर सकते हैं।