IPL 2024: आईपीएल शुरू होने की तारीख आई सामने! ओपनिंग डे पर दिखेगा माही का जलवा
IPL 2024 Schedule 21 Matches All 10 Teams Fixtures (Image- IPL)
IPL 2024 Opening Day CSK Match Chairman Arun Dhumal: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें संस्करण के आगाज की तारीख तय नहीं हो पा रही थी। इसको लेकर कई अटकलें लग रही थीं, हालांकि लंबे समय से यह कहा जा रहा था कि 22 मार्च से टूर्नामेंट शुरू हो सकता है। अब एक बार फिर आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल का बयान सामने आया है। आईएनएस से मिली जानकारी के अनुसार अरुण धूमल ने कहा है कि वह 22 मार्च से ही टूर्नामेंट शुरू करने का विचार कर रहे हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2024 की शुरुआत की तारीख और शेड्यूल आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के कारण तय नहीं हो पा रहा है।
ओपनिंड डे पर होगा CSK का मैच?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओपनिंग डे यानी जिस दिन से आईपीएल 2024 शुरू होगा उस दिन पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स का होगा। यानी एमएस धोनी के फैंस खुश हो सकते हैं क्योंकि ओपनिंग डे पर ही उनके चहेते माही का जलवा देखने को मिल सकता है। वैसे आमतौर पर यह देखा भी जाता है कि पिछले सीजन के फाइनलिस्ट ही अगले सीजन के ओपनिंग मैच में खेलते हैं। वैसा ही कुछ देखने को मिल सकता है। हालांकि, ऐसा कोई नियम नहीं है लेकिन फाइनल मुहर इस पर पूरा शेड्यूल आने के बाद ही लग पाएगी।
दो भाग में आएगा आईपीएल का शेड्यूल
पिछले कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट ऐसी भी सामने आई थी जिसमें यह कहा गया था कि दो भाग में भी आईपीएल का शेड्यूल आ सकता है। लोकसभा चुनाव की तारीखों के बाद ही यह तय हो पाएगा कि टूर्नामेंट का शेड्यूल क्या होगा। चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा भी था कि अगर चुनाव के शेड्यूल के हिसाब से ही आईपीएल का शेड्यूल तय होगा। जैसे जहां-जहां लोकसभा के चुनाव होंगे वहां से अलग दूसरी-दूसरी जगह आईपीएल के मैच हो सकते हैं यानी एक ही समय देशभर में दो बड़े इवेंट होंगे।
देश में ही खेला जाएगा आईपीएल!
आईपीएल 2024 को लेकर इतना साफ है कि इस बार आईपीएल देश में ही खेला जाएगा। इससे पहले 2009 लोकसभा चुनाव में पूरा टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका और 2014 में एक भाग यूएई में खेला गया था। हालांकि, 2019 में चुनाव के बावजूद आईपीएल भारत में हुआ था। इस बार के टूर्नामेंट को लेकर धूमल साफ कर चुके हैं कि वह पूरी तरह से टूर्नामेंट देश में ही करवाने के मूड में हैं। उनके मुताबिक इस बात की पूरी योजना तय है कि आईपीएल भारत में ही हो सकता है।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG : चौथे टेस्ट में होंगे यह ‘3 बदलाव,’ कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की बढ़ी टेंशन
यह भी पढ़ें- IND vs ENG : ‘टीम इंडिया से सीखो जीतना,’ रांची टेस्ट से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की दो टूक
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.