Shane Watson Gift To Virat Kohli: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने के लिए तैयार हैं। आज आईपीएल 2024 का दसवां मुकाबला विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और श्रेयस अय्यर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें कोई आशंका नहीं है कि आज का मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है। इस मैच से पहले आरसीबी के लिए खेल चुके ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन ने विराट कोहली को एक खास तोहफा दिया है।
ये भी पढ़ें:- RCB vs KKR: इन 3 खिलाड़ियों से है आरसीबी को खतरा, जीतना है मैच तो इन्हें रोको
वॉटसन ने कोहली को क्या तोहफा दिया
शेन वॉटसन फिलहाल चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में हैं। वह मैच शुरू होने से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली से मिलने पहुंचे। इसकी कई तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वॉटसन ने विराट कोहली को तोहफे में एक किताब दी है। इस किताब का नाम 'द विनर्स माइंडसेट' है। यह किताब खुद वॉटसन ने ही लिखी है। कोहली भी वॉटसन का यह तोहफा पाकर काफी खुश दिख रहे थे। इस दौरान विराट कोहली और शेन वॉटसन के बीच लंबे समय तक बातचीत हुई।
ये भी पढ़ें:- MI vs SRH: हार्दिक पांड्या ने लसिथ मलिंगा को दिया धक्का? गले लगाने से किया इनकार, Viral Video
हाईवोल्टेज हो सकता है यह मुकाबला
आरसीबी और कोलकाता के बीच मुकाबला अक्सर हाईवोल्टेज होता है। बतौर मेंटर कोलकाता की कमान संभाल चुके गौतम गंभीर और विराट के बीच अक्सर विवाद देखने को मिलता है। ऐसे में आज के मुकाबले में एक बार फिर से दोनों के बीच घमासान देखने को मिल सकता है। जब गंभीर कोलकाता के कप्तान थे, तब भी कोहली और गंभीर के बीच मैदान पर झगड़ा हुआ था। इसके बाद जब गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर बन गए, फिर से दोनों के बीच मैदान पर विवाद हो गया था। यह मामला खूब सुर्खियों में रहा था।
ये भी पढ़ें:- RR vs DC: रियान पराग ने नंबर 1 गेंदबाज के ओवर में कूटे 25 रन, सूर्या से लेकर इरफान तक सब हैरान
कोहली और गंभीर होंगे एक दूसरे के सामने
लखनऊ के लिए खेलने वाले खिलाड़ी नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। नवीन उल हक ने कोहली का हाथ पकड़ लिया था। इसके बाद कोहली भी काफी गुस्सा गए थे, फिर गौतम गंभीर बीच बचाव करने की बजाय कोहली से ही भिड़ गए थे। ऐसे में जब भी कोहली और गंभीर एक दूसरे के सामने आते हैं, फैंस इस मुकाबले को खूब एंजॉय करते हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आज का मैच शांति माहौल के साथ खेला जाता है, या फिर आज भी कुछ बवाल देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- RCB vs KKR Dream 11 Team: होना है मालामाल? तो प्लेसिस और मैक्सवेल पर नहीं, इन 5 खिलाड़ियों पर खेलें दांव