IPL 2024 Royal Challengers Bangalore : आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा। वहीं अब मैच से पहले एक स्टार खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कैंप से जुड़ गया है। जिसके बाद फैंस ने राहत की सांस ली है। वहीं दूसरी तरफ अभी तक विराट कोहली को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है कि कब किंग कोहली आरसीबी के कैंप से जुड़ेंगे। फैंस को बेसब्री से इंतजार है विराट कोहली के आरसीबी कैंप से जुड़ने का।
RCB कैंप से जुड़े फाफ डु प्लेसिस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम आईपीएल 2024 के लिए अपनी तैयारियों में जुट गई है। 22 मार्च को आरसीबी अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है। इससे पहले टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस आरसीबी कैंप के साथ जुड़ गए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आरसीबी ने शेयर किया है। वीडियो में फाफ डु प्लेसिस शानदार पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरसीबी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'कैप्टन फैंटास्टिक घर वापसी' इसके बाद कप्तान डु प्लेसिस को प्रैक्टिस करते हुए देखा गया।
खास बात ये है कि इसी दिन दो साल पहले आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी का कप्तान घोषित किया था। दरअसल साल 2021 के आईपीएल के अंत में विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। जिसके बाद आरसीबी की कप्तानी साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस ही कर रहे हैं।