Rohit Sharma Driving Bus Viral Video : मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी किसी न किसी मजेदार ऑडियो या वीडियो को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। मैदान से भी रोहित के कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में धमाल मचा रहे हैं।
ओपनिंग में ईशान किशन के साथ आकर रोहित विपक्षी गेंदबाजों की जमकर क्लास लेते हैं। मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम पर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने वाला है। इस बड़े मुकाबले में एक बार फिर से रोहित खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं इससे पहले रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
रोहित बने बस ड्राइवर
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल मुंबई इंडियंस टीम की बस ग्राउंड के लिए निकल रही थी। जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी और स्टाफ मौजूद था। तभी रोहित शर्मा आते है और ड्राइवर की सीट पर बैठ जाते हैं। इस दौरान रोहित सभी तरफ इशारा करते दिखते हैं कि आ जाओ बैठ जाओ। इस दौरान सभी लोग रोहित के इस फनी अंदाज को अपने-अपने कैमरे में कैद करने लगते हैं।