IPL 2024 PBKS vs DC Rishabh Pant Comeback: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अब मैदान पर वापसी कर ली है। 454 दिन के इंतजार के बाद पंत दोबारा मैदान पर उतरे हैं। उन्होंने दिल्ली के लिए कप्तानी संभाली और बल्लेबाजी करने भी उतरे। ऋषभ पंत खास जलवा नहीं दिखा पाए और 13 गेंदों पर 18 रन की पारी उन्होंने खेली। इस पारी में पंत ने दो चौके लगाए। पर जिस तरह वह आउट हुए फिर से उनकी पुरानी गलती नजर आने लगी।
खराब शॉट पर गंवाया विकेट
ऋषभ पंत एक होनहार खिलाड़ी हैं और जिस तरह उन्होंने आज आईपीएल 2024 में वापसी की वो ही काफी खास रहा। मगर उन्होंने जिस तरह विकेट गंवाया एक बार फिर वही पुरानी आवाज उठी जो अक्सर उनके खिलाफ उठती थी। अक्सर ऐसा कहा जाता है कि पंत हमेशा अपनी अच्छी खासी पारी का अंत सॉफ्ट डिस्मिसल या अपने खराब शॉट से कर देते हैं। इस पारी में पंत 12 गेंद पर 18 रन बना चुके थे। उन्होंने दो चौके लगाए थे और सेट होते दिख रहे थे।
इसके बाद गेंदबाजी पर आए हर्षल पटेल। उन्होंने अपनी एक स्लो शॉर्टपिच डिलीवरी फेंकी। इस गेंद को पंत समझ नहीं पाए और उन्होंने अपर कट खेलने की कोशिश की। पर उनका यह शॉट खराब साबित हुआ और वह सर्किल के अंदर ही पॉइंट और कवर्स के बीच खड़े फील्डर के हाथों कैच आउट आउट हो गए।