IPL 2024 RCB vs SRH:आईपीएल 2024 में 30वां मुकाबला आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में आरसीबी को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन में ये आरसीबी की छठी हार है। अब ये टीम लगभग प्लेऑफ की रेस भी बाहर हो चुकी है। इस हाई स्कोरिंग मैच की दोनों ही पारियों में जमकर चौके-छक्कों की बरिश हुई।
सनराइजर्स हैदराबाद ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर से अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। भले ही इस मैच को हैदराबाद ने जीत लिया हो लेकिन आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपनी तूफानी से करोड़ों फैंस का दिल जीता।
चिन्नास्वामी में आया दिनेश का तूफान
इस मैच को जीतने के लिए आरसीबी के सामने जीत के लिए 288 रनों का लक्ष्य था। इस मैच में आरसीबी ने बल्लेबाजी में कमाल की शुरुआत की थी। पहले कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने ताबड़तोड़ पारी खेली। फिर बाद में दिनेश कार्तिक ने तो अपनी तूफानी बल्लेबाजी से करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया।
जब तक दिनेश कार्तिक क्रीज पर थे लग रहा था आरसीबी को जीत मिल ही जाएगी। इस मैच में दिनेश ने 35 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान कार्तिक ने 5 चौके और 7 छक्के लगाए। जब कार्तिक आउट होकर बाहर जा रहे थे तो चिन्नास्वामी में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिनंदन किया।