IPL 2024: आईपीएल में अगर किसी टीम को लेकर सबसे अधिक क्रेज देखने को मिलता है, तो वह आरसीबी की टीम है। आरसीबी भले ही आज तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई हो, लेकिन सोशल मीडिया पर यह टीम सबसे अधिक सुर्खियां बटोरती है। आरसीबी की टीम पर रील्स की भी भरमार होती है। टूर्नामेंट में जिस दिन आरसीबी का मैच होता है, उस दिन पूरा स्टेडियम आरसीबी की आवाज से गूंज उठता है। इसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि डब्ल्यूपीएल में आरसीबी बनाम यूपी के बीच मैच के दौरान जब आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना टॉस के लिए पहुंचीं, तो पूरा स्टेडियम आरसीबी के नाम से गूंजने लगा था। इस कड़ी में आरसीबी के क्रेज का एक और नमूना देखने को मिला है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आरसीबी का क्रेज पीएसएल के दौरान भी देखने को मिला है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: DRS पर छिड़ा नया विवाद, अब पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने दिया बदलाव का सुझाव
सोशल मीडिया पर आरसीबी का क्रेज
आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। लेकिन इसको लेकर सोशल मीडिया पर माहौल अभी से बनना शुरू हो गया है। आरसीबी फैंस भी एक बार फिर से पूरी शिद्दत के साथ अपनी टीम को समर्थन करने के लिए तैयार हैं। विराट की टीम भले ही आज तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई हो, लेकिन इस टीम के फैंस में जितना जोश और जुनुन देखने को मिलता है, यह आश्चर्यजनक है। भारत में आईपीएल का तो पाकिस्तान में पीएसएल का क्रेज है। पाकिस्तान में पीएसएल 2024 का दौर जारी है। इस कड़ी में बीते दिन पीएसएल के एक मैच के दौरान स्टेडियम में आरसीबी फैन को देखा गया है। फैन आरसीबी की जर्सी पहनकर अपनी टीम को सपोर्ट करते देखे गए हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: माइलस्टोन की दहलीज पर भारतीय टीम, रांची टेस्ट जीतने पर बरकरार रहेगा यह इतिहास
कैमरे में कैद हुआ आरसीबी का फैन
आरसीबी टीम का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि एक ऐसे देश में भी देखा जा रहा है, जहां के खिलाड़ी आईपीएल खेलते भी नहीं हैं। पाकिस्तान में पीएसएल मैच के दौरान कैमरे ने आरसीबी फैन पर फोकस कर लिया। फिर क्या था, देखते ही देखते यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। आरसीबी के फैन इस पोस्ट की खूब सराहना कर रहे हैं और इस पर जमकर मीम्स भी बना रहे हैं। आरसीबी फैन ने पाकिस्तान में भी अपनी टीम की जर्सी पहनकर उसे समर्थन दिया, यह खबर सुर्खियों में आ गई है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘हीरो नहीं बनने का’ रोहित शर्मा ने दी सरफराज खान को वॉर्निंग, वायरल हुआ Video
आईपीएल 2024 का पहला मैच आरसीबी का
बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल जारी कर दिया है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 22 फरवरी को खेला जाएगा। खास बात है कि लीग के पहले मैच में ही आरसीबी के फैन की भीड़ उमड़ने वाली है। लीग के पहले मैच में विराट कोहली की टीम आरसीबी और महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने दिखेगी। इसको लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। फैंस इस मैच के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।