IPL 2024 Points Table:आईपीएल 2024 के सात मुकाबले हो चुके हैं और अभी तक पॉइंट्स टेबल की रोचक तस्वीर देखने को मिली है। मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए गुजरात टाइटंस को मात दी। वहीं इसी के साथ टीम अब अंकतालिका में टॉप पोजीशन पर आ गई है। इसके अलावा नंबर दो पर काबिज है राजस्थान रॉयल्स की टीम जो इससे पहले टॉप पर थी। वहीं गुजरात टाइटंस की हार से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फायदा भी हो गया है। चार टीमें ऐसी हैं जिन्हें अभी अपनी पहली जीत का इंतजार है।
क्या है पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल?
अगर सात मुकाबलों के बाद के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो सभी टीम कम से कम 1-1 मैच खेल चुकी हैं। वहीं कुछ ने 2-2 मैच भी खेल लिए हैं। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स अपने दोनों मैच जीतकर 4 अंकों के साथ टॉप पर है। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने एक मैच खेला और जीता है। टीम 2 अंक और दूसरे सबसे बेहतर नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर है। फिर केकेआर तीसरे और पंजाब किंग्स दो में से एक जीत और एक हार के साथ चौथे स्थान पर है।
[caption id="attachment_642455" align="aligncenter" ] IPL 2024 Points Table[/caption]
आरसीबी को कैसे हुआ फायद
गुजरात टाइटंस को सीएसके के खिलाफ मिली हार के बाद फायदा पॉइंट्स टेबल में आरसीबी को हुआ है। इससे पहले आरसीबी पंजाब को हराने के बावजूद टॉप 5 में नहीं थी और छठे स्थान पर थी। अब गुजरात की टीम दूसरे मैच में अपनी पहली हार के बाद छठे पर खिसक गई। वहीं आरसीबी पांचवें स्थान पर आ गई क्योंकि गुजरात ने यह मैच 63 रनों के बड़े अंतर से गंवाया। इससे उनका नेट रनरेट आरसीबी से भी कम हो गया।