TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

PBKS vs RR: राजस्थान में ‘हार्दिक’ की एंट्री, कौन हैं तनुष कोटियन? रणजी में मचाया था गदर

PBKS vs RR Who Is Tanush Kotian: आईपीएल 2024 के 27वें मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन बदली-बदली दिखाई दे रही है। टीम की प्लेइंग इलेवन में एक नए खिलाड़ी तनुष कोटियन की एंट्री हुई है।

ipl 2024 PBKS vs RR Who Is Tanush Kotian debut rajasthan royalsipl 2024 PBKS vs RR Who Is Tanush Kotian debut rajasthan royals
PBKS vs RR Who Is Tanush Kotian: आईपीएल 2024 में 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुल्लांपुर में खेला जा रहा है। आज दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव देखने को मिला है। राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन से जोश बटलर और आर अश्विन बाहर है तो वहीं यशस्वी जायसवाल को इस मैच के लिए इपैक्ट प्लेयर के रूप में रखा है। इसके अलावा राजस्थान की टीम में एक नए युवा खिलाड़ी की एंट्री हुई है। जी हां हम बात कर रहे है तनुष कोटियन की, जिनको दूसरा हार्दिक पांड्या भी कहा जाता है। इस खिलाड़ी को आर अश्विन की जगह टीम में शामिल किया गया है।

टी20 में तनुष का प्रदर्शन

टी20 में तनुष के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 23 मैच की 22 पारियों में 24 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 20.04 की और इकॉनमी 6.07 की रही है। 4/16 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इसके अलावा तनुष ने 9 पारियों में 20.66 की औतस और 114.81 की स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए हैं। टी20 में उनका सर्वाधिक स्कोर 28 रन है।

रणजी ट्रॉफी 2024 में प्रदर्शन

तनुष कोटियन का रणजी ट्रॉफी 2024 में काफी शानदार प्रदर्शन रहा था। बल्लेबाजी करते हुए तनुष ने 9 मैचों में 481 रन बनाए थे। जिसमें एक शानदार शतक भी शामिल था। अपने इस इस शतक ने तनुष ने काफी सुर्खिया बटौरी थी। उन्होंने ये शतक नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाया था।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।

राजस्थान के इम्पैक्ट खिलाड़ी

यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, आबिद मुश्ताक। ये भी पढ़ें:- क्या वानखेड़े में अपना आखिरी मैच खेलेंगे MS Dhoni? इसी मैदान पर लगाया था विश्व कप का विनिंग सिक्स ये भी पढ़ें:- IPL 2024: जूनियर तेंदुलकर की यॉर्कर के मुरीद हुए मलिंगा, क्या अब मिलेगी Playing 11 में जगह? ये भी पढ़ें:- IPL 2024: रोहित फिर बनेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान, MI का सामने आया सीक्रेट प्लान!


Topics:

---विज्ञापन---