IPL 2024 PBKS vs RR: आईपीएल 2024 में 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे। जिसके बाद राजस्थान के सामने जीतने के लिए 148 रनों का लक्ष्य था। जिसको राजस्थान ने 19.5 ओवर में हासिल करके सीजन की पांचवी जीत हासिल की। राजस्थान रॉयल्स की इस जीत में इन खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई है। जिसमें शिमरोन हेटमायर का नाम सबसे पहले आता है।
1. शिमरोन हेटमायर
इस लो स्कोरिंग मैच में एक समय लगातार विकेट गिरने के चलते लग रहा था कि पंजाब किंग्स इस मैच को जीत लेगी, लेकिन क्रीज पर मौजूद हेटमायर के इरादे कुछ ओर ही थे। हेटमायर ने आखिरी में आकर महज 10 गेंदों पर 27 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। अपनी इस पारी के दौरान हेटमायर एक चौका और 3 शानदार छक्के लगाए।
2. केशव महाराज
इस मैच में राजस्थान की गेंदबाजी काफी शानदार रही। खासकर केशव महाराज ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। इस मैच में केशव ने 4 ओवर में महज 23 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए और राजस्थान की जीत में अहम भूमिका निभाई।
3. आवेश खान
इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स की तरफ से तेज गेंदबाज आवेश खान ने भी कमाल की गेंदबाजी की। इस मैच में आवेश ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 अहम विकेट निकाले।