IPL 2024 Hardik Pandya:आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की चौथी हार के बाद एक बार फिर से टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या फैंस के निशाने पर आ गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी में जमकर पिटाई हुई, हालांकि पांड्या ने 2 विकेट जरूर हासिल किए। हार्दिक ने इस मैच में गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 43 रन खर्च किए। जिसमें से 26 रन पांड्या ने आखिरी ओवर में लुटाए। आखिरी ओवर में सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने हार्दिक की खूब पिटाई की।
हार्दिक की पिटाई पर रोहित का रिएक्शन
मुंबई इंडियंस की तरफ पारी का आखिरी ओवर करने कप्तान हार्दिक पांड्या आए थे लेकिन उनको क्या पता था ये ओवर काफी महंगा होने वाला है। इस ओवर की दूसरी गेंद पर पांड्या को डेरिल मिचेल की विकेट मिली, इसके बाद क्रीज पर एमएस धोनी आए। धोनी ने पहली ही गेंद से पांड्या पर कड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया। धोनी ने लगातार तीन गेंदों पर पांड्या को 3 छक्के जड़े। धोनी की बल्लेबाजी और हार्दिक की पिटाई देखकर रोहित शर्मा भी हैरान थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर रोहित का ये रिएक्शन वायरल हो रहा है।
हार्दिक पर फिर उठे सवाल
आईपीएल 2024 के शुरुआती तीन मैचों में हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी करते हुए देखा गया था, इस दौरान हार्दिक काफी महंगे भी साबित हो रहे थे। इसके बाद हार्दिक ने दो मैचों में गेंदबाजी नहीं की थी, लेकिन फिर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में हार्दिक गेंदबाजी करने के लिए उतरे और एक बार फिर से हार्दिक की जमकर पिटाई हुई। जिसके बाद एक बार फिर से हार्दिक पर सवाल उठने लगे हैं। कई यूजर्स का मानना है कि हार्दिक को आखिरी ओवर नहीं करना चाहिए था।