Hardik Pandya MI vs SRH: आईपीएल 2024 के 55वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने बड़ी जीत दर्ज की। एमआई की टीम ने वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में सन राइजर्स हैदराबाद को 16 गेंद रहते 7 विकेट से शिकस्त दी। सन राइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17.2 ओवर में ही ये लक्ष्य 7 विकेट से हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने मैच विनिंग सेंचुरी ठोकी। हालांकि इस बड़ी जीत के बावजूद हार्दिक पांड्या ने अपने गेंदबाजों की कमियां गिनाईं।
हमने 10-15 रन एक्स्ट्रा दिए
हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद प्रजेंटेंशन में कहा- मुझे लगता है कि हमने 10-15 रन अतिरिक्त दिए। गेंदबाजों के लिए इन दिनों में गलतियों का मार्जिन कम हो गया है। इसके बाद पांड्या ने अपनी गेंदबाजी पर कहा- मैं स्थिति के अनुसार और सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करना पसंद करता हूं। आज मैंने सही एरिया में गेंदबाजी की और ये काम कर गया। पांड्या ने इसके बाद कहा कि पीयूष चावला ऐसे खिलाड़ी हैं जो खेल को अपने कब्जे में ले सकते हैं।