RCB vs RR Eliminator Match: आईपीएल 2024 का आखिरी दौर चल रहा है। पहले क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। अब केकेआर को 26 मई को फाइनल मुकाबला चेपॉक के मैदान पर खेलना है। केकेआर के सामने कौन सी टीम होगी, यह देखने वाली बात होगी। आज एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होगी। यह मैच अहमदाबाद में होने वाला है। इस कड़ी में एलिमिनेटर मैच से पहले आरसीबी को बड़ा तोहफा मिला है। इससे बेंगलुरु के लिए फाइनल की राह आसान हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:- RCB-RR के बीच खेला जाएगा एलिमिनेटर, बारिश में धुला मैच तो कौन खेलेगा क्वालीफायर
एलिमिनेटर मैच में किसका पलड़ा भारी
आरसीबी का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार है। बेंगलुरु और राजस्थान के बीच कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 15 मुकाबले आरसीबी के नाम रहा है, जबकि 13 मैचों पर राजस्थान का कब्जा रहा। हेड टू हेड आंकड़े और आरसीबी की फॉर्म को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरसीबी राजस्थान को हराने में कामयाब रहेगी। ऐसे में अगर बेंगलुरु एलिमिनेटर में राजस्थान को हरा देता है, तो दूसरे क्वालीफायर में हैदराबाद से भिड़ेगा। यही आरसीबी के लिए तोहफा है। अगर पहले क्वालीफायर में केकेआर की हार हो जाती, तो राजस्थान को हराने के बाद बेंगलुरु को दूसरा क्वालीफायर केकेआर के खिलाफ खेलना पड़ता, जो कि बेंगलुरु के लिए किसी संकट से कम नहीं होता।
ये भी पढ़ें:- KKR vs SRH: सुरेश रैना हूं, शाहिद अफरीदी नहीं…रैना ने पाकिस्तान के दिग्गज पर कसा तंज
आरसीबी के लिए कैसे आसान हुई फाइनल की राह
आरसीबी का केकेआर के खिलाफ बेहद खराब है। आरसीबी और केकेआर के बीच अभी तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 20 मुकाबले में केकेआर को जीत मिली है, जबकि बेंगलुरु सिर्फ 14 मैच जीत पाया है। दूसरी ओर इस सीजन भी केकेआर ने बेंगलुरु को दोनों मैच हरा दिया है। वहीं, हैदराबाद के खिलाफ बेंगलुरु के आंकड़े बताएं, तो यह थोड़ा बेहतर है। आरसीबी और हैदराबाद के बीच अभी तक कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 11 मैचों में आरसीबी को जीत मिली है, जबकि 13 मैचों में हैदराबाद को जीत मिली है। दूसरी ओर इस सीजन भी आरसीबी ने एक मैच में हैदराबाद को धूल चटा दिया है। इस तरह आरसीबी के लिए फाइनल की राह थोड़ी आसान हो गई है। फाइनल में भले ही बेंगलुरु को केकेआर का ही सामना करना पड़ेगा, लेकिन आरसीबी के लिए क्वालीफायर 2 तो आसान लक्ष्य हो गया है।