IPL 2024 Hardik Pandya: मंगलवार का दिन हार्दिक पांड्या के लिए सुख और दुख दोनों से भरा हुआ रहा। जहां हार्दिक पाडंया को टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है, तो वहीं आईपीएल में कल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकालबे में मुंबई इंडियस को हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ ने मुंबई को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही मुंबई की प्लेऑफ की राह भी अब कठिन हो गई है। इस मैच में हार्दिक बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सकें और वो गोल्डन डक का शिकार भी हो गए। हालांकि हार्दिक 26 रन देकर 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।
पूर्व क्रिकेटर ने की हार्दिक की आलोचना
मुंबई इंडियस की हार के बाद फैंस और आलोचकों को हार्दिक पांड्या को सुनाने का मौका मिल गया है। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखते हुए कहा कि लास्ट ईयर क्वॉलीफाई करने वाली टीम मुंबई इंडियंस में जसप्रीत बुमराह नहीं थे लेकिन इस सीजन में वो उपल्बध हैं। फिर भी मुंबई इंडियंस इस पायदान पर है। ये सब इसलिए हुआ है, क्योंकि टीम का मैदान पर ठीक से प्रबंधित ना होना। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी कई सारी गलतियां की, जोकि सच है।
वसीस जाफर ने किया हार्दिक का समर्थन
इसके उलट पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने हार्दिक समर्थन किया। वसीम ने एक्स पर लिखते हुए कहा कि हार्दिक के प्रदर्शन की जितनी चाहें आलोचना करें, लेकिन लगातार पर्सनल ट्रोलिंग और अटैक को देखना बेहद निराशाजनक है। मजबूत बने रहें हार्दिक पांड्या। अलगे महीने टी20 विश्व कप में आप महत्वपूर्ण पारियां खेलेंगे और यहीं लोग आपकी तारीफ भी करेंगे।