GT vs PBKS Probable Playing 11: आईपीएल 2024 में 17वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां एक तरफ पिछले मैच में गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था, तो वहीं पंजाब किंग्स को अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
दोनों टीमें अभी तक आईपीएल 2024 में 3-3 मुकाबले खेल चुकी है। गुजरात ने तीन मैचों में से एक में हार दो मैचों में जीत हासिल की है। जबकि पंजाब को तीन में से महज एक मैच में जीत हासिल हो पाई है। अब देखेन होगा क्या इस मैच में ये दोनों टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करती है या नहीं।
गुजरात टाइटंस में बदलाव की उम्मीद कम
गुजरात टाइटंस ने अपना पिछला मैच जीता था। जिसके बाद अब काफी कम चांस है गुजरात की प्लेइंग इलेवन में बदलाव के। पिछले मैच में गुजरात के डेविड मिलर ने भी काफी शानदार पारी खेली थी, जो टाइटंस के लिए बेहद जरुरी थी। इससे पहले दो मैचों में डेविड मिलर फ्लॉप साबित हुए थे लेकिन अब मिलर ने वापसी के संकेत दे दिए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में मोहित शर्मा से लेकर राशिद खान, उमेश यादव सभी ने कमाल का प्रदर्शन किया था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए थे।
क्या शिखर धवन करेंगे बदलाव?
पंजाब किंग्स ने अपना पिछला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेला था, जिसको लखनऊ ने 21 रनों से जीत लिया था। इस मैच में पंजाब की टीम का प्रदर्शन ठीकठाक रहा था। बल्लेबाजी में कप्तान शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने कमाल का प्रदर्शन किया था। धवन ने इस मैच में 70 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा गेंदबाजी में सैम करन ने कमाल करके दिखाया था। सैम करन ने इस मैच में 3 विकेट हासिल किए थे। राहुल चाहर और हर्षल पटेल इस मैच में थोड़े महंगे साबित हुए थे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने के कम चांस है।