GT vs MI Toss Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन के 5वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। आज हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी को मात देने के इरादे से मैदान पर उतरे हैं। IPL 2024 से पहले MI ने हार्दिक पांड्या को GT से ट्रेड किया था। इसके बाद रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंप दी गई थी। वहीं हार्दिक के जाने के बाद शुभमन गिल को गुजरात जायंट्स के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
वापसी पर बोले हार्दिक पांड्या
हार्दिक पंड्या ने टॉस के दौरान कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह एक अच्छा ट्रैक लग रहा है, ओस पड़ने पर यह बेहतर हो सकता है। मुंबई में वापस आकर अच्छा लग रहा है। मेरा जन्मस्थान गुजरात में है, मैं इस राज्य का बहुत आभारी हूं। मेरा क्रिकेटिंग जन्म मुंबई में हुआ, वापस आकर खुश हूं। हमें शिविर शुरू करते हुए दो सप्ताह हो गए हैं। खिलाड़ी प्रदर्शन के लिए उत्सुक हैं। हमारे पास अद्भुत अभ्यास मैच थे।"
GT से 3 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
IPL में पहली बार कप्तानी कर रहे शुभमन गिल ने कहा, "बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूं, एक ऐसे स्टेडियम में कप्तानी करने में सक्षम होने के लिए जहां मेरी बहुत सारी यादें हैं। यह हमारी ताकतों में से एक रही है, पिछले कुछ सीज़न में हमें फैंस से जो समर्थन मिला है वह हमारे लिए जबरदस्त रहा है। मैं इस खेल से एक सप्ताह पहले यहां था, एक अभ्यास मैच खेला, कुछ अभ्यास सत्र किये। हर कोई अच्छा दिख रहा है, हर कोई फिट दिख रहा है। उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और अजमतुल्लाह उमरजई ने गुजरात की ओर से डेब्यू किया है।"
कोई किसी पर भारी नहीं
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। कोई भी टीम किसी पर भारी नजर नहीं आ रही है। MI और GT अब तक IPL में 4 बार भिड़ी हैं। इस दौरान दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं। हालांकि, अब दोनों टीमों के कप्तान बदल गए हैं। ऐसे में देखना होगा कि कौन से टीम किस पर भारी पड़ती है।
GT vs MI हेड टू हेड
कुल मुकाबले- 4
मुंबई इंडियंस ने जीते- 2
गुजरात टाइटंस ने जीते- 2