IPL 2024 Chennai Super Kings vs Gujarat Titans:आईपीएल 2024 के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स नए और युवा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में शानदार लय में नजर आ रही है। वहीं गुजरात टाइटंस भी युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में जीत के साथ शुरुआत कर चुकी थी मगर अब दूसरे मैच में सीएसके ने उसे मात दी। इसके बाद शुभमन गिल की कप्तानी गुजरात के ऊपर एक दाग लग गया। वहीं सीएसके ने रुतुराज की कप्तानी में पहली बार इस टीम के खिलाफ बड़ा कारनामा किया है।
गुजरात के नाम अनचाहा रिकॉर्ड
गुजरात की टीम को सीएसके ने 63 रनों से मात दी। गुजरात टाइटंस का यह तीसरा सीजन है और अभी तक की रनों के लिहाज से उसकी यह सबसे बड़ी हार है। इससे पहले 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम 23 रन से हारी थी। इस मैच में सीएसके ने पहले खेलते हुए 206 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात 143 रन ही बना पाई।
सीएसके ने पहली बार किया ये कारनाम
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इससे पहले 2022 से 2024 तक तीन बार आईपीएल के ग्रुप स्टेज में भिड़ंत हुई थी। लेकिन हर बार चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था। मगर पहली बार येलो आर्मी ने गुजरात टाइटंस को ग्रुप स्टेज में मात दी है। इसके अलावा चेन्नई ने दो बार पिछले साल गुजरात को क्वालीफायर 1 और फाइनल मुकाबले में हराया था।