Women's T20 World Cup 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम यूएई में हो रहे टी-20 विश्व कप 2024 में भाग ले रही है। हालांकि अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब ही रहा है। टीम इंडिया अब तक खेले गए 4 मैच में 2 मुकाबले गंवा चुकी है। टीम ने पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ गंवाया। बाद में भारत को चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। सवाल ये है कि अब भारतीय टीम 4 अंक के साथ कैसे सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएगी? ऐसे में आइए जानते हैं पूरा समीकरण।
ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरह रौंदा
13 अक्टूबर को भारतीय महिला टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ था। भारत के पास ये मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग तय करने का अच्छा मौका था। लेकिन टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। अब भारत को ये हार महंगी पड़ सकती है। क्योंकि सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता टीम इंडिया के लिए कठिन हो गया है।
कुछ इस तरह हो सकता है टीम का बेड़ा पार
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अब पाकिस्तान पर निर्भर रहना पड़ेगा। 14 अक्टूबर को न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है। अगर इस मैच में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को हरा देती है तो भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का ख्वाब पूरा हो सकता है। लेकिन पाक की हार भारत को सेमीफाइनल से बाहर कर देगी। वहीं अगर मुकाबला बारिश के कारण रद्द भी होता है तो न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, जबकि भारत का सफर खत्म हो जाएगा।
फिलहाल अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया 8 अंक के साथ टॉप पर है, जबकि भारत, न्यूजीलैंड के पास 4 अंक हैं। चौथे स्थान पर पाकिस्तान के पास 2 अंक हैं, जबकि श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीते हैं। इसलिए उसका खाता नहीं खुल सका है।
ये भी पढे़: करो या मरो मैच में रेणुका सिंह का चला जादू, 2 गेंदों में झटके दो विकेट, तहस-नहस किया ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर
ऐसा था मैच का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं ने 20 ओवर में 151/8 रन बनाए थे। भारत आसानी के साथ लक्ष्य हासिल कर सकता था। लेकिन टीम के 3 टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने निराश किया। भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर की नाबाद 54 रनों की पारी भी भारत को जीत नहीं दिला सकी। भारत ने 20 ओवर में 142/9 रन बनाए और उसे 9 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ गया।
ये भी पढ़ें: Video: न्यूजीलैंड के खिलाफ ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI में जगह, जानें सरफराज या राहुल में किसे मिलेगा मौका