Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। टीम इंडिया को अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक गुड न्यूज आई है। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव फिट हो गए हैं। उन्होंने चोट से उबरने में उनकी मदद करने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का आभार व्यक्त किया है। कुलदीप यादव हर्निया की सर्जरी के कारण टीम से बाहर हो गए थे, जिस वजह से वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था आखिरी टेस्ट
कुलदीप ने आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में खेला था, जिसमें भारत को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बीच में ही कुलदीप एनसीए में चले गए थे और तब से ही वे मैदान से बाहर हैं। हालांकि अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद कुलदीप जोरदार वापसी करने के लिए बेताब हैं।
Recovery takes a team. Grateful to the NCA and it’s team for all the work behind the scenes! 💪🏻🙏🏻 pic.twitter.com/dHhwngvpaG
---विज्ञापन---— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) January 27, 2025
कुलदीप यादव ने की तारीफ
एनसीए के कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कुलदीप यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, “रिकवरी के लिए एक टीम की जरूरत होती है। पर्दे के पीछे के सभी कामों के लिए एनसीए और उसकी टीम का आभारी हूं।”
चोट से उबरने के बाद कुलदीप इस महीने की शुरुआत में ट्रेनिंग पर लौटे थे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, “लॉक-इन।”
अक्षर के साथ बनाएंगे जोड़ी
कुलदीप यादव के फिट होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने जरूर राहत की सांस ली होगी। कुलदीप स्पिन गेंदबाजी विभाग में अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के साथ जोड़ी बनाएंगे। कुलदीप यादव ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में टीम इंडिया के फैंस एक बार फिर से उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे।