TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

लंबे ब्रेक के बाद अब फिर से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, देखें पूरा शेड्यूल

Indian Cricket Team लंबे ब्रेक के बाद अब फिर से मैदान पर उतरने जा रही है। टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलती हुई नजर आएगी। इसमें अधिकतर टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जोकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होंगे। 

team india
Indian Cricket Team लंबे इंतजार के बाद अब फिर से क्रिकेट के मैदान पर उतरने जा रही है। आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ क्रिकेट सीरीज खेलनी है। हालांकि इसमें अधिकतर टेस्ट मैच ही टीम को खेलना है। इस साल टीम इंडिया अब कोई भी वनडे मैच खेलती हुई नहीं नजर आएगी। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरूआत 19 सितंबर से करेगी। आइए इस रिपोर्ट में हम आपको टीम इंडिया के आगामी सीरीज के बारे में जानकारी देते हैं।

बांग्लादेश का भारत दौरा 

मैच  तारीख  स्टेडियम 
टेस्ट 19 सितंबर चेन्नई
टेस्ट 27 सितंबर कानपुर
टी20 6 अक्टूबर ग्वालियर
टी20 9 अक्टूबर दिल्ली
टी20 12 अक्टूबर हैदराबाद
 

न्यूजीलैंड का भारत दौरा 

टेस्ट 16 अक्टूबर बेंगलुरू
टेस्ट 24 अक्टूबर पुणे
टेस्ट 1 नवंबर मुंबई
 

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 

टी20 8 नवंबर किंग्समीड
टी20 10 नवंबर सेंज जॉर्ज पार्क
टी20 13 नवंबर सुपर स्पोर्ट पार्क
टी20 15 नवंबर वांडर्स
 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 

टेस्ट 22 नवंबर पर्थ
टेस्ट 30 नवंबर एडीलेड
टेस्ट 6 दिसंबर ब्रिसबेन
टेस्ट 14 दिसंबर मेलबर्न
टेस्ट 26 दिसंबर सिडनी
 

इंग्लैंड का भारत दौरा 

टी20 मैच 22 जनवरी कोलकाता
टी20 मैच 25 जनवरी चेन्नई
टी20 मैच 28 जनवरी राजकोट
टी20 मैच 31 जनवरी पुणे
टी20 मैच 2 फरवरी मुंबई
  ये भी पढ़ें:- क्रिकेट का काला इतिहास: मैच के दौरान मैदान पर गई 17 क्रिकेटरों की जान, एक भारतीय भी शामिल ये भी पढ़ें:- 11825 रन, 411 विकेट; ये दिग्गज था टीम इंडिया का सबसे पहला कप्तान


Topics:

---विज्ञापन---