17 अगस्त से शुरू होगी वनडे सीरीज
यह दौरा 17 अगस्त को शुरू होगा और 31 अगस्त को खत्म होगा। दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी, जिसमें मैच 17, 20 और 23 अगस्त को खेले जाएंगे, जबकि टी-20 इंटरनेशनल मैच 26, 29 और 31 अगस्त को खेले जाएंगे। मीरपुर और चटगांव सभी मैचों की मेजबानी करेंगे।ऐसा है दोनों टीमों के बीच पूरा शेड्यूल
पहला वनडे – 17 अगस्त (मीरपुर) दूसरा वनडे – 20 अगस्त (मीरपुर) तीसरा वनडे – 23 अगस्त (चटगांव)
पहला टी-20 मैच – 26 अगस्त (चटगांव) दूसरा टी-20 मैच – 29 अगस्त (मीरपुर) तीसरा टी-20 मैच – 31 अगस्त (मीरपुर)इंग्लैंड से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत
यह दौरा भारत के इंग्लैंड के टेस्ट दौरे और घरेलू सीजन के बीच में होगा। भारत जून, जुलाई और अगस्त के महीनों में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा, जो 4 अगस्त को खत्म होगी। भारत का घरेलू सीजन अक्टूबर के महीने में शुरू होगा, जब वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका सर्दियों में भारत आएंगे। भारत का घरेलू सीजन 2 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ शुरू होगा, जिसके बाद वे नवंबर-दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेंगे। भारत दो घरेलू सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस महीने की शुरुआत में सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की थी, जिसमें वनडे मैच 19 अक्टूबर से और टी-20 मैच 29 अक्टूबर से शुरू होंगे। यह भी पढ़ें: बीच आईपीएल बेचैन हो गए अर्जुन तेंदुलकर, फैंस से की दिल छूने वाली ‘भावुक’ अपील---विज्ञापन---
---विज्ञापन---