India vs Sri Lanka 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त यानी आज से होने जा रहा है। वनडे सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल खेलते हुए नजर आने वाले हैं। टीम इंडिया की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के हाथों में होने वाली है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. जिसको सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3-0 से जीत लिया था।
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले सीरीज के पहले वनडे मैच को आप सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, सोनी स्पोर्ट्स 5 (अंग्रेजी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल/तेलुगु) पर देख सकते हैं। इसका अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर भी होगी।