India vs South Africa 2nd ODI Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा. पहले वनडे में जीत दर्ज कर भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है और अब टीम दूसरे वनडे में जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी. जबकि साउथ अफ्रीका अपनी वापसी की उम्मीद के साथ मैदान में उतरेगी.
पहले मैच से बाहर रहे टेम्बा बावुमा इस मैच में वापसी कर सकते हैं. वहीं, एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी मैदान पर धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. पहले वनडे में रोहित ने अर्धशतक तो विराट शतक लगाकर फैंस का दिल जीता था. तो आइए जानते हैं आप इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं.
---विज्ञापन---
IND vs SA दूसरा वनडे मैच कब और कहां होगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच बुधवार, 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
---विज्ञापन---
IND vs SA दूसरा वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान आधा घंटा पहले यानी 1 बजे मैदान पर उतरेंगे.
IND vs SA दूसरा वनडे मैच टीवी पर कैसे देखें लाइव?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा. आप यहां विभिन्न भाषाओं में मैच का आनंद उठा सकते हैं.
IND vs SA दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप या वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. यहां भी फैंस अलग-अलग भाषाओं और क्वालिटी में मैच लाइव देख सकते हैं.
IND vs SA दूसरा वनडे मैच फ्री में कैसे देखें लाइव?
भारतीय फैंस फ्री में भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच DD Sports चैनल पर देख सकते हैं. इसे DD Free Dish के जरिए बिना कोई शुल्क दिए देखा जा सकता है. यानी आपको मैच देखने के लिए एक भी पैसा खर्च नहीं करना होगा.
ये भी पढ़ें- IND vs SA: रायपुर ODI में रोहित शर्मा हासिल करेंगे बड़ा मुकाम, सचिन-विराट के खास क्लब में होंगे शामिल
IND vs SA ODI सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और ध्रुव जुरेल.
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टोनी डी जोरजी, रुबिन हरमन, केशव महाराज, मार्को जेनसेन, एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, प्रेनेलन सुब्रयान.