India vs Pakistan: राइजिंग एशिया कप 2025 में 16 नवंबर को भारत A और पाकिस्तान A के बीच मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले भारत ने 14 नवंबर को खेले गए मुकाबले में यूएई को हराया था. अब जितेश शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है. भारतीय टीम जीत का छक्का लगाने के लिए आज उतरने वाली है. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी 5 मुकाबला कैसा रहा है? आइए जानते हैं.
पाकिस्तान को मिली है लगातार 5 हार
राइजिंग एशिया कप 2025 से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए 5 मुकाबलों में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है.
---विज्ञापन---
इससे पहले हांगकांग सिक्सेस में भारत ने पाकिस्तान को DLS मेथड के तहत 2 रनों से हराया. इस मैच से पहले भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान महिला टीम को वनडे विश्व कप 2025 में हराया था. तब भारत ने 88 रनों से जीत दर्ज की थी.
---विज्ञापन---
इससे पहले भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 में 3 बार आमने-सामने हुए थे. इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला लीग स्टेज में खेला गया. इस मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. वहीं एशिया कप फाइनल में भी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हुए थे. खिताबी मुकाबले को भारत ने 5 विकेट से अपने नाम करते हुए एशिया कप की ट्रॉफी जीती थी. इस तरह भारत ने पाकिस्ताम को आखिरी 5 मैच में हराया है.
पिछले 5 मैचों में भारत Vs पाकिस्तान
| टूर्नामेंट | स्टेज | रिजल्ट |
|---|---|---|
| एशिया कप | ग्रुप | भारत 7 विकेट से जीता |
| एशिया कप | सुपर-4 | भारत 6 विकेट से जीता |
| एशिया कप | फाइनल | भारत 5 विकेट से जीता |
| विमेंस वर्ल्ड कप | लीग | भारत 88 रन से जीता |
| हांगकांग सिक्सेस | लीग | भारत 2 रन से जीता |
ये भी पढ़ें: IPL 2026: मुंबई इंडियंस ने किया रिटेंशन लिस्ट का ऐलान, 9 खिलाड़ी हुए बाहर
कब शुरू होगा मुकाबला?
राइजिंग एशिया कप 2025 में भारत A और पाकिस्तान A के बीच मुकाबला वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दोहा में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार ये मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा, जबकि मुकाबले का टॉस शाम 7:30 बजे होगा.
पाकिस्तान A टीम:
मोहम्मद नईम, माज़ सदाकत, यासिर खान, मोहम्मद फैक, इरफान खान (कप्तान), साद मसूद, गाजी गोरी (विकेटकीपर), मुबासिर खान, उबैद शाह, अहमद दानियाल, मोहम्मद सलमान मिर्जा, खुर्रम शहजाद, मुहम्मद शहजाद, शाहिद अजीज, सुफियान मुकीम, अराफात मिन्हास.
भारत A टीम:
वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, नमन धीर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, सूर्यांश शेडगे, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल, सुयश शर्मा, विजयकुमार वैश्यक.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: रचिन-पथिराना सहित 12 खिलाड़ियों को CSK ने दिखाया बाहर का रास्ता, 43.4 करोड़ का हुआ पर्स