India vs New Zealand 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन है। टीम इंडिया फिलहाल मुंबई टेस्ट में काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। पहली पारी में न्यूजीलैंड को 235 पर ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया भी ज्यादा रन नहीं बना पाई थी। भारतीय टीम की पहली पारी में 263 रनों पर शिमट गई थी।
हालांकि टीम इंडिया के पास मामूली बढ़त आ गई थी। इस मैच में एक बार फिर से टीम इंडिया के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है। इसके अलावा फील्डिंग में भी भारतीय खिलाड़ी कमाल कर रहे हैं। दूसरे दिन आर अश्विन ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया।
5 सेकंड में लगाई 19 मीटर दौड़
दूसरे दिन न्यूजीलैंड की तरफ से डेरेल मिचेल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। 28वें ओवर में विल यंग और मिचेल के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो गई थी। वहीं इसी ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर मिचेल बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन आर अश्विन ने महज 5 सेकंड में 19 मीटर की दूसरी तय करके शानदार कैच पकड़ लिया। अश्विन द्वारा पकड़ा गया ये कैच देखकर हर कोई हैरान रह गया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: मुंबई टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने रचा इतिहास, रोहित-पुजारा को छोड़ा पीछे
इस दौरान कमेंटेटर रवि शास्त्री भी खुद को रोक नहीं पाए। अश्विन का कैच और जडेजा की गेंदबाजी देखकर शास्त्री ने कहा कि, और वरिष्ठ खिलाड़ी अपना काम कर रहे हैं। शानदार कैच।" अश्विन के कैच का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दूसरी पारी में डेरेल मिचेल 44 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने मिचेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा और आर अश्विन द्वारा कमाल की गेदंबाजी देखने को मिली। खबर लिखे जाने तक ये दोनों गेंदबाज 3-3 विकेट अपने नाम कर चुके थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ये खिलाड़ी तोड़ सकता है ऑक्शन के सारे रिकॉर्ड, सभी टीमों की है नजरें