TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

IND vs ENG: गौतम गंभीर की कोचिंग पर उठा सवाल, टेस्ट में टीम इंडिया का बुरा हाल, देखें आंकड़े

गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। अभी तक गंभीर की कोचिंग में भारत ने 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 7 मैचों में हार का सामना करना करना पड़ा। गंभीर की कोचिंग पर अब सवाल उठ रहे हैं।

गौतम गंभीर
India vs England Test Series: टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम इंडिया की फील्डिंग और गेंदबाजी पर काफी सवाल उठ रहे हैं। हार के बाद अब टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। पिछले काफी समय से टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार खराब होता जा रहा है, जिसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं।

गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का बुरा हाल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया गया था। जिसके बाद से टी20 और वनडे फॉर्मेट में तो भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में टीम लगातार हार रही है। गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम को घर पर न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई, जहां टीम को 3-1 से हार मिली थी, इसके साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से भी पहली बार बाहर हो गई थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, जिसके बाद युवा टीम इंग्लैंड में खेल रही है। इस सीरीज से टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की भी शुरुआत की है, लेकिन पहले ही मैच भारत को हार का सामना करना पड़ा है।

गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

गौतम गंभीर ने पिछले साल बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज से कोचिंग की शुरुआत की थी, इस सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम किया था। इसके बाद टीम इंडिया जीत के लिए दरसती हुई दिखाई दी। गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने अभी तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें टीम को महज 3 मैचों में ही जीत मिल पाई इसके अलावा 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: 10 कैच छूटे, औंधे मुंह गिरे गेंदबाज, फिर भी गलतियों पर पर्दा डालते नजर आए कोच साहब


Topics:

---विज्ञापन---