Rohit Sharma Made Fun of Umpire: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी सुर्खियों में आ गए हैं। रोहित शर्मा ने मैच के तीसरे दिन श्रीलंका के अंपायर कुमार धर्मसेना का मजाक बना दिया है। खास बात है कि रोहित ने अंपायर के सामने जाकर उनका मजाक बनाया है। अब देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अंपायर्स कॉल को लेकर जारी विवाद के बीच रोहित शर्मा का यह रिएक्शन काफी सुर्खियों में है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 4th Test Day 4: चौथे दिन का खेल शुरू, जीत के करीब टीम इंडिया
क्या है पूरा मामला
रांची टेस्ट मैच में अंपायर्स कॉल को लेकर खूब विवाद हो रहा है। भारत की पहली पारी के दौरान अंपायर ने भारत के 4 बल्लेबाजों को अंपायर्स कॉल पर आउट दिया है। यह भारतीय टीम के साथ टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ है। इस मैच से पहले कभी भी भारत के 4 बल्लेबाजों ने अंपायर्स कॉल पर अपना विकेट नहीं गंवाया था, लेकिन अंपायर ने भारत के नाम यह अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा दिया है। इसके बाद जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने आई, तो कुछ ऐसा वाकया घटित हुआ कि रोहित शर्मा ने अंपायर का ही मजाक बना दिया है। यह मामला टी ब्रेक के बाद का है, जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान एक गेंद स्टोक्स के पैड पर जाकर लगी। रोहित शर्मा के साथ अन्य खिलाड़ियों ने भी जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘ये जलवा है आरसीबी का’, पाकिस्तान में भी RCB का क्रेज, PSL के दौरान स्टेडियम में दिखे फैनरोहित शर्मा ने अंपायर को लेकर क्या कहा
जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब अंपायर ने कई बल्लेबाजों को आउट दिया, इसके कारण से भारत ने अंपायर्स कॉल पर अपने 4 विकेट गंवा दिए। लेकिन जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए आई, तो अंपायर ने आउट देने से इनकार कर दिया। इसी वक्त रोहित शर्मा श्रीलंका के अंपायर कुमार धर्मसेना के पास पहुंचे और कहा कि ये लोग पहले से ही सोचकर आए हैं कि अंपायर्स कॉल पर आउट नहीं देना है। बाद में बॉल ट्रैकिंग के माध्यम से देखा गया कि गेंद विकेट को छू रही थी। अंपायर के फैसले के कारण इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स आउट होने से बच गए। अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ध्रुव जुरेल को लेकर वीरेंद्र सहवाग की पोस्ट पर छिड़ी बहस, हो गए ट्रोल
विवादों से घिरा है अंपायर्स कॉल
अंपायर्स कॉल के नियमों में लगातार बदलाव की मांग की जा रही है। इस सीरीज के तीसरे मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अंपायर्स कॉल को लेकर बड़ा बयान दिया था। दरअसल इंग्लैंड के एक खिलाड़ी को अंपायर्स कॉल पर आउट दे दिया गया था। इसको लेकर स्टोक्स ने कहा था कि मुझे यह नियम समझ में नहीं आ रहा है, इस नियम में बदलाव करने की जरूरत है। अपने इस बयान को लेकर स्टोक्स भी खूब सुर्खियों में रहे थे। इसके बाद से ही अंपायर्स कॉल की चर्चा सोशल मीडिया पर शुरू हो गई है।