Sarfaraz Khan Can Wicket Keeping : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जाएगा। 10 फरवरी को बीसीसीआई ने बाकी बचे हुए 3 मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। अजित अगरकर वाली चयन समिति ने बचे हुए मैचों के लिए कड़े फैसले लेते हुए स्क्वॉड में थोड़ा फेरबदल किया है। खराब फॉर्म से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत पर एक बार फिर भरोसा जताया है, तो सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को भी स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है।
ऐसी आंशका जताई जा रही है कि तीसरे टेस्ट में केएस भरत को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह सरफराज खान विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
सरफराज करेंगे विकेटकीपिंग
यह नई बात नहीं है जब सरफराज खान विकेट के पीछे गलव्स पहने नजर आ सकते हैं। इससे पहले भी वह डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में कई बार विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। सरफराज खान से विकेटकीपिंग करवाने का सबसे बड़ा कारण उनका मौजूदा बल्लेबाजी फॉम और उनकी विकेटकीपिंग स्किल्स है। वहीं केएस भरत इंग्लैंड के खिलाफ खेले शुरुआती दो मैचों में कोई बड़ी पारी खेलने में फेल रहे थे। केएस भरत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली चार पारियों में 41, 28, 17, 6 का स्कोर ही बनाया है। जब हैदराबाद टेस्ट में उनकी बल्लेबाजी की आवश्यकता सबसे अधिक थी उस समय उन्होंने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया था। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उनकी विकेटकीपिंग पर भी कई सवाल खड़े हुए हैं।
उन्होंने विकेट के पीछे कई मौको पर गेंद को पकड़ने में असफल रहे थे। ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट राजकोट टेस्ट में केएस भरत की जगह और ध्रुव जुरेल से पहले सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका दे सकती है।
केएल नहीं करेंगे विकेटकीपिंग
वनडे वर्ल्ड कप और साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में केएल राहुल विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए थे। लेकिन उन्हें भारतीय पिचों पर टेस्ट में अधिक विकेटकीपिंग करने का अनुभव नहीं है। जिसके बाद टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा एक ऐसे विकेटकीपर की तलाश में हैं, जो बल्ले के साथ विकेटकीपिंग में भी टीम के लिए बेहतर कर सके। ऐसे में टीम के सामने सिर्फ एक ही नाम सामने आता है और वह सरफराज खान का है। जो इन दोनों भूमिकाओं को बेहतरीन तरीके से निभा सकते हैं। वहीं केएल राहुल हैदराबाद टेस्ट में चोट के बाद एक बार फिर टीम में वापसी कर रहे हैं। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा केएल राहुल के साथ कोई भी जोखिम उठाने से बचना चाहेगा।