Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Kartik Purnima

---विज्ञापन---

IND vs ENG : रजत पाटीदार ने फिर किया निराश, क्या देवदत्त पडिक्कल को मिलना चाहिए था मौका?

Rajat Patidar Fail : टेस्ट करियर की सिर्फ तीसरी पारी खेल रहे रजत पाटीदार एक बार फिर खुद को साबित करने में फेल रहे। टॉम हार्टली की गेंद पर वह खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए।

Rajat Patidar & Devdutt Padikkal (Image Credit 'X')
Rajat Patidar Fail : राजकोट टेस्ट में रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और सरफराज खान की शानदार पारी के दम पर भारत डाइविंग सीट पर पहुंच गया है। पर जब भारतीय पारी की शुरुआत हुई तब टीम इंडिया ने 10 ओवर में महज 33 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। 22 रन पर भारत को यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा। फिर भारतीय पारी में 2 रन का इजाफा होने के बाद ही 24 रन पर विशाखापट्टनम टेस्ट के शतकवीर शुभमन गिल भी खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। जिसके बाद नंबर 4 पर रजत पाटीदार को खेलने का मौका मिला। रजत पाटीदार से उम्मीद थी कि वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी को संभालेंगे। मगर वह सिर्फ 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। रजत पाटीदार के आउट होने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या राजकोट टेस्ट में रजत की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका मिलना चाहिए था।

तीसरी बार फ्लॉप हुए रजत पाटीदार

निरंजन शाह स्टेडियम में टेस्ट करियर की तीसरी पारी खेलने उतरे रजत पाटीदार से टीम उम्मीद कर रही थी वह क्रीज पर थोड़ा समय बिताएंगे। मगर रजत पाटीदार ने खराब शॉट खेलकर टीम की इस उम्मीद को खारीज कर दिया। इससे पहले विशाखापट्टनम में टेस्ट डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार दोनो पारियों में फ्लॉप रहे थे। उन्होंने पहली पारी में जहां 72 गेंदों पर 32 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में वह सिर्फ 9 रन ही बनाने में सफल हुए। इस प्रदर्शन के बाद राजकोट टेस्ट में टीम मैनेजमेंट ने रजत पाटीदार पर एक बार फिर भरोसा जताया और टीम की प्लेइंग 11 में शामिल किया। मगर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जा रही पिच पर वह खराब शॉट खेलकर एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौट गए। पाटीदार ने इस बार सिर्फ 15 गेंदों का सामना करते हुए 5 रन बनाए। बता दें कि रजत पाटीदार सिर्फ 14 मिनट ही क्रीज पर समय बिताने में कामयाब हुए।

क्या देवदत्त पडिक्कल को मिल सकता था मौका

केएल राहुल के पूरी तरह से फिट नहीं होने के बाद राजकोट टेस्ट के लिए देवदत्त पडिक्कल को स्क्वॉड में शामिल किया गया था। पडिक्कल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम में चुने गए थे। जिसके बाद यह माना जा रहा था कि उन्हें तीसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिल सकता है। पडिक्कल को राजकोट में रजत पाटीदार के स्थान पर खिलाया जा सकता है। मगर टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर पाटीदार पर भरोसा जताया और प्लेइंग 11 में शामिल किया। उन्हें उम्मीद थी कि वह तीसरी पारी में कोई बड़ा स्कोर बनाएंगे लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे।

डेब्यू पर चमके सरफराज खान

राजकोट टेस्ट मैच में भारत की तरफ से सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका मिला। सरफराज खान भारत के 311वें टेस्ट खिलाड़ी बने। उन्हें अनिल कुंबले ने टेस्ट कैप दी थी। मगर जब सरफराज खान मैदान पर बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने महफिल लूट ली। काफी समय से अपनी टेस्ट कैप का इंतजार कर रहे सरफराज खान ने इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाजों की क्लास लेते हुए 66 गेंदों पर 62 रन की विस्फोटक पारी खेली। सरफराज ने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक सिर्फ 48 गेंदों पर पूरा किया था। वह काफी तेजी से डेब्यू मैच में अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे। मगर रवींद्र जडेजा की एक खराब कॉल ने सरफराज खान को रन आउट करवा दिया। जिसके बाद खुद कप्तान रोहित शर्मा भी अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए थे। ये भी पढ़ें- IND vs ENG: सरफराज खान के रन आउट पर रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम में निकाला गुस्सा, रवींद्र जडेजा शतक लगाकर भी बने विलेन ये भी पढ़ें- IND vs ENG : रोहित के बाद जडेजा ने दिखाया कमाल, इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा शानदार शतक ये भी पढ़ें- IND vs ENG : सरफराज खान ने डेब्यू को बनाया यादगार, पिता के सामने खेली विस्फोटक पारी


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.