TrendingT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

IND vs ENG : केएल राहुल हुए टीम से बाहर, सरफराज खान की लगी लॉटरी; राजकोट में डेब्यू तय

Sarfaraz Khan Debut Rajkot Test : केएल राहुल के तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद उनकी जगह सरफराज खान को राजकोट टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 12, 2024 20:27
Share :
Rohit Sharma, KL Rahul & Sarfaraz Khan (Image Credit 'X')

Sarfaraz Khan Debut Rajkot Test : भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाएगा। उससे पहले ही भारतीय टीम का बड़ा झटका लगा है। दरअसल तीसरे टेस्ट से पहले केएल राहुल तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद तीसरे टेस्ट में सरफराज खान के डेब्यू करने की संभावनाएं और बढ़ गई है। दरअसल दूसरे टेस्ट मैच में सरफराज खान को केएल राहुल की जगह ही टीम में शामिल किया गया था। हालांकि दूसरे टेस्ट में रजत पाटीदार ने डेब्यू किया था, लेकिन तीसरे टेस्ट से पहले केएल राहुल के बाहर होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि तीसरे टेस्ट में सरफराज खान डेब्यू कर सकते हैं।

क्या अब करेंगे डेब्यू?

सरफराज खान के फैंस काफी लंबे समय से उन्हें डेब्यू करवाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं। जिसके बाद जब शुरुआती दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन उस वक्त तो सरफराज खान को टीम में शामिल नहीं किया गया। दूसरे टेस्ट में सरफराज खान को केएल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि सरफराज खान विशाखापट्टनम टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं। मगर उनकी जगह रजत पाटीदार को मौका दिया गया। अब एक बार फिर केएल राहुल के तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि सरफराज खान आखिरकार तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं।

देवदत्त पडिक्कल होंगे केएल राहुल का रिप्लसमेंट

बीसीसीआई ने केएल राहुल के बाहर होने के बाद तीसरे टेस्ट मैच के लिए देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया गया है। दरअसल पहले टेस्ट के बाद केएल राहुल ने जांघ में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम से रिलीज कर दिया गया था और वह बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में थे। जब इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे हुए 3 मैचों के लिए स्क्कॉड का ऐलान किया गया। उसमें भी केएल राहुल की फिटनेस मंजूरी मिलने के बाद ही उन्हें टीम में शामिल करने की बात कही थी। इसी बीच 11 फरवरी को केएल राहुल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें वह नेट में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे। हालांकि बीसीसीआई ने यह भी बताया है कि केएल राहुल 90 प्रतिशत फिट हैं और वह अभी भी मेडिकल टीम की निगरानी में है। बीसीसीआई ने इस ने यह भी बताया कि वह चौथे टेस्ट में वापसी करेंगे।

2021 में किया था डेब्यू

देवदत्त पडिक्कल भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं। उन्हें 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला था। जिसके बाद से उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 2 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 38 रन बनाए हैं। जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद देवदत्त पडिक्कल को एक बार फिर भारतीय टीम से जुड़ने का मौका मिला है। 2024 में देवदत्त पडिक्कल का घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने 2024 में अभी तक खेली 9 पारियों में 4 शतक लगा चुके हैं। जिसकी वजह से उन्हें केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया है।

ये भी पढ़ें-KL Rahul Ruled Out IND vs ENG: केएल राहुल टीम से बाहर, नए खिलाड़ी की हुई एंट्री; बदल गया भारत का स्क्वॉड

ये भी पढ़ें-IPL 2024 : गावस्कर ने अफगान खिलाड़ी को बताया धोनी की कॉपी, कहा बिल्कुल वैसे खेलता है

ये भी पढ़ें-U19 World Cup: भारत से वर्ल्ड कप छीनने वाला, कौन है ये ‘भारतीय’ बल्लेबाज; ऑस्ट्रेलिया को चौथी बार बनाया चैंपियन

First published on: Feb 12, 2024 08:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version