TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IND vs ENG: 54 साल बाद हुआ बड़ा कारनामा, गिल-राहुल की जोड़ी ने इंग्लैंड में रच डाला इतिहास

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल की जोड़ी कमाल की बल्लेबाजी कर रही है। वहीं इस टेस्ट सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ने 54 साल बाद बड़ा कारनामा करके दिखाया है।

Shubman Gill-KL Rahul
India vs England 4th Test: मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया की नजरें अब इस मैच को ड्रॉ करवाने पर टिकी हैं, क्योंकि इस मैच को जीत पाना भारतीय टीम के लिए अब मुश्किल है, वहीं इंग्लैंड पांचवें दिन टीम इंडिया को ऑलआउट करके मैच को जीतना चाहेगी। हालांकि इंग्लैंड की जीत के रास्ते में अब टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल खड़े हैं। शून्य पर 2 विकेट गिरने के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय पारी को संभाला और शानदार साझेदारी करके टीम इंडिया का मैच में कमबैक करवाया। इतना ही नहीं गिल और राहुल की जोड़ी ने अब इंग्लैंड की धरती पर इतिहास भी रच डाला।

गिल और केएल राहुल का बड़ा कारनामा

इस सीरीज में शुभमन गिल और केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है। दोनों के बल्ले से 2-2 शतक भी देखने को मिले हैं। इसके अलावा इन दोनों खिलाड़ियों ने सीरीज में सबसे ज्यादा गेंद भी खेली हैं। अब गिल और राहुल के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है। जहां शुभमन गिल इस सीरीज में 650 से ज्यादा रन बना चुके हैं तो वहीं केएल राहुल भी 500 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं। अब गिल और राहुल की जोड़ी एक ही टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाली भारत की तीसरी जोड़ी बन गई है। आखिरी बार ये कारनामा साल 1971 में सुनील गावस्कर और दिलीप सरदेसाई की जोड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ करके दिखाया था। उस टेस्ट सीरीज में सुनील गावस्कर ने 774 और दिलीप ने 648 रन बनाए थे। सबसे पहले भारत के लिए ये कारनामा साल 1948 में विजय हजारे और रूसी मोदी ने करके दिखाया था। इन दोनों खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाए थे। इस सीरीज में विजय हजारे ने 543 और रूसी मोदी ने 560 रन बनाए थे।

चौथे दिन टीम इंडिया ने बनाए थे 172 रन

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 172 रन बना लिए थे। केएल राहुल और शुभमन गिल दोनों ने अर्धशतक लगाए थे। राहुल 87 और गिल 78 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड से 137 रन पीछे हैं। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: नीतीश रेड्डी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, टेस्ट सीरीज से बाहर होने पर बढ़ी टेंशन


Topics: